पाटन,दुर्ग . असल बात news. यहां पाटन में स्वर्गीय दो रामचंद्र साहू सेजेस विद्यालय का वार्षिक उत्सव तथा प्रतिभा सम्मान समारोह धूमधाम के स...
पाटन,दुर्ग .
असल बात news.
यहां पाटन में स्वर्गीय दो रामचंद्र साहू सेजेस विद्यालय का वार्षिक उत्सव तथा प्रतिभा सम्मान समारोह धूमधाम के साथ मनाया गया.कार्यक्रम में दुर्ग लोकसभा क्षेत्र के सांसद विजय बघेल मुख्य अतिथि थे. इस अवसर पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि इस विद्यालय में संसाधनों की कमी सहित कई सारी कठिनाइयों से जूझते हुए गौरवशाली ऊंचाइयों को तय किया है. यहां से पढ़कर निकले छात्रों को कई उल्लेखनीय पदों पर तक पहुंचने में सफलता मिली है.उन्होंने कहा कि भारत देश विश्व में सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की और आगे बढ़ रहा है. हम सब मिलकर साथ चले और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने जिसको जो विकसित राष्ट्र बनाने का सपना देखा है उसको साकार करने में हर संभव सहयोग करें. कार्यक्रम में बच्चों ने शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियाँ दी.
पाटन नगर क्षेत्र में यह स्कूल देश को आजादी मिलने के कुछ वर्षों के बाद लगभग 73 वर्ष पूर्व स्थापित हुआ था और आज यह यहां प्रतिष्ठित स्कूल के रूप में संचालित है. वर्ष 1971 में इसका शासकीयकरण किया गया. वर्तमान में इसमें लगभग 824 बच्चे अध्ययनरत हैं. स्कूल की कक्षा दसवीं और कक्षा 12वीं का रिजल्ट पिछले साल काफी अच्छा रहा है. खेल कला सांस्कृतिक कार्यक्रमों के क्षेत्र में भी इस स्कूल के बच्चे ने हमेशा उल्लेखनीय प्रदर्शन किया है.
सांसद विजय बघेल ने अपने उद्बोधन में बोलते हुए आगे कहा कि शासकीय स्कूल कई सारे संसाधनों व्यवस्था के कमी के बावजूद बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं यह तारीफ के काबिल है.इन स्कूलों का जो बेहतर प्रदर्शन सामने आता है उसमें यहां के स्टाफ की मेहनत और लगन शामिल होता है जोकि दिन-रात बच्चों का भविष्य संवारने में लगे होते हैं.कार्यक्रम में सर्वश्री भाजपा के प्रदेश महामंत्री जितेंद्र वर्मा,नगर पंचायत पाटन के अध्यक्ष योगेश निक्की भाले, महामंत्री दिलीप साहू ने भी विचार व्यक्त किया.शाला समिति के मिलन देवानंद ने स्वागत भाषण प्रस्तुत किया. स्कूल की प्राचार्य श्रीमती स्टैंन्सि जॉनसन ने विद्यालय का वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया तथा स्कूल की समस्याओं की ओर अतिथियों का ध्यान आकर्षित कराया. इस दौरान स्कूल में पानी के संकट की समस्या पर भी आवाज उठाई गई. मुख्य अतिथि सांसद विजय बघेल ने इस बारे में बोलते हुए कहा कि जो कमी है खामियां हैं उसे आगे चलकर पूरा करने का प्रयास करेंगे. स्कूल प्रबंधन की ओर से प्राचार्य एस जॉनसन, रेणुका बिजोरा,रोहित देवांगन, आदित्य सवर्णी, नागेंद्र साहू,विनीता देवांगन, भगत राम बंछोर, लक्ष्मी मैडम,बाला मैडम,दीपा मैडम,अंजू मैडम, श्रीमती कलिहारी मैडम, इत्यादि ने अतिथियों का स्वागत किया. वही स्कूल में लंबे समय तक सेवाएं प्रदान करने वाले शिक्षक जीवन लाल ठाकुर का सम्मान किया गया
मंच पर उपाध्यक्ष श्रीमती निशा योगेश सोनी,मंडल अध्यक्ष रानी केशव बंछोर, जिला महामंत्री दिलीप साहू, सभापति केवल देवांगन, पार्षद चंद्र प्रकाश देवांगन नेहा बाबा वर्मा जितेंद्र निर्मलकर, संगीता, श्रीमती अन्नपूर्णा पटेल, जिला मंत्री नवीन पवार भी मंच पर उपस्थित थे. इस अवसर पर कुलेश्वर वाले चिरंजीवी देवानंद योगेश सोनी बाबा वर्मा घनश्याम सोनी के सहित सैकड़ो की संख्या में गणमान्य नागरिक स्कूल के टीचर्स तथा बच्चे अभिभावक गण उपस्थित थे. स्कूल की शिक्षका के आग्रह पर संसद विजय बघेल ने वहां अपना पसंदीदा गीत 'मोर संग चलो'भी अपने अंदाज में प्रस्तुत किया.












"
"
" alt="" />
" alt="" />


