Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

Automatic Slideshow


Ideathon और Founders Meet के माध्यम से BusinessGarh ने स्टार्टअप संस्कृति को नई गति दी है

  रायपुर। छत्तीसगढ़ में स्टार्टअप इकोसिस्टम को सशक्त बनाने की दिशा में BusinessGarh द्वारा Ideathon एवं Founders Meet का सफल आयोजन किया गया....

Also Read

 रायपुर। छत्तीसगढ़ में स्टार्टअप इकोसिस्टम को सशक्त बनाने की दिशा में BusinessGarh द्वारा Ideathon एवं Founders Meet का सफल आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम का उद्देश्य युवा उद्यमियों को अपने बिजनेस आइडियाज को संरचित रूप देने, सही मार्गदर्शन देने और नेटवर्किंग का अवसर उपलब्ध कराना रहा.



कार्यक्रम में BusinessGarh के संस्थापक Dr. Domendra Ganjir ने कहा “स्टार्टअप की सफलता केवल फंडिंग से नहीं आती, बल्कि स्पष्ट सोच, सही टारगेट ऑडियंस और समस्या के व्यावहारिक समाधान से आती है. जब आइडिया मजबूत होता है, तभी कंपनी आगे बढ़ती है.” उन्होंने स्टार्टअप्स को शुरुआत से ही प्रोसेस, प्लानिंग और लॉन्ग-टर्म विजन पर फोकस करने की सलाह दी.



कार्यक्रम के कीनोट स्पीकर Sohan Sahu ने अपने संबोधन में कहा “आज के दौर में वही स्टार्टअप टिकते हैं, जो जमीनी समस्याओं को समझकर सरल और प्रभावी समाधान प्रस्तुत करते हैं. आइडिया के साथ सही एक्जीक्यूशन और निरंतर सीखने की मानसिकता बेहद जरूरी है.” उनके सत्र ने प्रतिभागियों को स्टार्टअप की वास्तविक चुनौतियों और ग्रोथ स्ट्रैटेजी को समझने में मदद की.


Ideathon के दौरान प्रतिभागियों ने विभिन्न क्षेत्रों से जुड़े अपने इनोवेटिव स्टार्टअप आइडियाज प्रस्तुत किए. जूरी द्वारा मूल्यांकन के बाद टॉप-3 फाइनलिस्ट स्टार्टअप्स का चयन किया गया, जिन्हें आगे मेंटॉरशिप और इन्क्यूबेशन सपोर्ट प्रदान किया जाएगा. कार्यक्रम के अंत में आयोजकों ने बताया कि BusinessGarh आने वाले समय में भी Ideathon, Startup Meetups और Incubation Programs के माध्यम से स्थानीय स्टार्टअप्स को राष्ट्रीय स्तर तक ले जाने के लिए लगातार प्रयास करता रहेगा.