Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

Automatic Slideshow


आमंत्रण पत्र में नाम न होने से नाराज़ जिला पंचायत सदस्य ने कार्यक्रम का किया बहिष्कार, अधिकारी को लगाई फटकार, CEO की मान-मनौव्वल का वीडियो वायरल

  गौरेला-पेंड्रा-मरवाही । आदिम जाति सेवा सहकारी समिति द्वारा बीते दिन गौरेला ब्लॉक के धनौली में जन औषधि केंद्र के शुभारंभ का कार्यक्रम था, ल...

Also Read

 गौरेला-पेंड्रा-मरवाही। आदिम जाति सेवा सहकारी समिति द्वारा बीते दिन गौरेला ब्लॉक के धनौली में जन औषधि केंद्र के शुभारंभ का कार्यक्रम था, लेकिन इस कार्यक्रम के आमंत्रण कार्ड में उसी क्षेत्र से जिला पंचायत सदस्य पवन पैकरा का नाम नहीं छपा था। इसके बाद कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे जिला पंचायत सदस्य पवन पैकरा इस दौरान भारी नाराज नजर आए और वहीं भड़क उठे। उन्होंने खासी नाराजगी जताते हुए जिम्मेदार अधिकारी को जमकर खरी-खोटी सुनाई। यह सब देखते हुए उनके साथ मौजूद मंडल अध्यक्ष सहित तमाम लोग नारेबाजी करते नजर आए।



इस सब घटनाक्रम के दौरान जिला पंचायत सीईओ मुकेश रावटे भी पवन पैकरा को मनाते हुए नजर आए। इस पर पवन पैकरा नहीं माने और जमीन पर बैठकर कार्यक्रम का बहिष्कार करते नजर आए। पवन पैकरा ने आपत्ति जताते हुए कहा कि आमंत्रण पत्र में अतिथियों के रूप में उनका और क्षेत्रीय जनपद सदस्य का नाम क्यों नहीं है।

पवन पैकरा ने आरोप लगाते हुए कहा कि जब अधिकारियों को ही नेतागिरी करनी है तो चुने हुए जनप्रतिनिधियों का क्या काम है। जिला पंचायत सदस्य पवन पैकरा ने यह भी आरोप लगाया कि दो दिन पहले मलनिया जलाशय बोटिंग के शुभारंभ कार्यक्रम में भी उनकी उपेक्षा की गई थी। इसकी शिकायत मुख्यमंत्री और मुख्य सचिव से करने की बात कहते हुए वे कार्यक्रम स्थल से चले गए।

फिलहाल जिला गौरेला-पेंड्रा-मरवाही में भाजपा सरकार के रहते भाजपाई जनप्रतिनिधि की जन औषधि केंद्र कार्यक्रम में नाराजगी का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है और आम लोगों में चर्चा का विषय बना हुआ है।

कार्यक्रम में ये रहे मौजूद

1 जनवरी 2026 को दोपहर 12 बजे आदिम जाति सेवा सहकारी समिति धनौली में आयोजित इस कार्यक्रम में मरवाही विधायक प्रणव कुमार मरपच्ची मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे। कलेक्टर लीना कमलेश मंडावी विशिष्ट अतिथि रहीं, जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला पंचायत सीईओ मुकेश रावटे ने की। जिला पंचायत अध्यक्ष समीरा पैकरा सहित कई जनपद और पंचायत स्तर के जनप्रतिनिधि मंच पर मौजूद थे। इसके बावजूद जिस क्षेत्र में यह पूरा कार्यक्रम आयोजित हुआ, उसी क्षेत्र क्रमांक 03 के निर्वाचित जिला पंचायत सदस्य पवन पैकरा का नाम आमंत्रण पत्र से पूरी तरह गायब था।