भिलाई. असल बात news. यहां के कोसा नगर में स्थित कबीर भवन का विस्तार होने जा रहा है. भवन में वाचनालय भवन एवं सभागार का निर्माण किया जाएगा....
भिलाई.
असल बात news.
यहां के कोसा नगर में स्थित कबीर भवन का विस्तार होने जा रहा है. भवन में वाचनालय भवन एवं सभागार का निर्माण किया जाएगा. इसके लिए सांसद विजय बघेल ने अपने सांसद निधि मद से स्वीकृति प्रदान की है. उन्होंने इस कार्य का आज संक्षिप्त समारोह में शिलान्यास किया. इस अवसर पर बोलते हुए उन्होंने कबीर संस्था के द्वारा समाज हित में किए जा रहे कार्यों का उल्लेख किया तथा इसे सराहनीय बताया.





"
"
" alt="" />
" alt="" />


