भिलाई . असल बात news. दुर्ग लोकसभा क्षेत्र के सांसद विजय बघेल ने सेक्टर 5 भिलाई में नवनिर्मित डोम शेड का आज संक्षिप्त समारोह में लोकार्पण...
भिलाई .
असल बात news.
दुर्ग लोकसभा क्षेत्र के सांसद विजय बघेल ने सेक्टर 5 भिलाई में नवनिर्मित डोम शेड का आज संक्षिप्त समारोह में लोकार्पण किया,इस अवसर पर क्षेत्र के बड़ी संख्या में व्यापरीगण तथा स्थानीय रहवासी उपस्थित थे. कार्यक्रम में उपस्थितजनों को संबोधित करते हुए सांसद विजय बघेल ने कहा कि इस क्षेत्र में जो आपसी भाईचारे की भावना है,सद्भावना है,आपस में सब मिलकर काम करते हैं,वह प्रेरणादायक है.यहां विकास कार्यों की शुरुआत हो गई है तो इसे भव्यता भी मिलेगी.
सेक्टर 5 मार्केट में यह डोम शेड सांसद निधि से बनाया गया है.इससे मार्केट के व्यापारियों तथा स्थानीय व्यापारियों को विभिन्न सामाजिक धार्मिक तथा रचनात्मक कार्यों के आयोजन में मदद मिलेगी ज्यादा. कार्यक्रम के प्रारंभिक में स्टडी व्यापारियों के द्वारा सांसद श्री विजय बघेल का उत्साह पूर्वक स्वागत किया गया.इस अवसर पर बोलते हुए सांसद श्री बघेल ने कहा कि आप लोग माता दुर्गा की भी सेवा करते हैं.माता की सेवा से हमें शक्ति मिलती है. यह शक्ति, विकास का मार्ग प्रशस्त करती है. आपसी भाईचारा हमेशा बने रहना चाहिए. उन्होंने कहा के क्षेत्र में विकास कार्यों की शुरुआत हुई है तो इसे निरंतर गति मिलती रहेगी.
कार्यक्रम में श्रीमती रजनी विजय बघेल भी शामिल हुई थी.सेक्टर 5 व्यापारी संघ के अध्यक्ष अजय कनौजिया,पूर्व पार्षद शिव प्रसाद शिबू, सुभाष सुनकर विक्की सोनकर, लक्ष्मीकांत तिवारी,सुरेश सोनकर,इरशाद कुरैशी,दीपक दवे,प्रशांत दवे,रमेश विकी, श्रीमती सोनालिका बिंदु दुबे ख्याति पांडे पूर्णिमा सोनी अर्चना ताम्रकार बिंदु राठौर गीता गुप्ता अर्चना गुप्ता इत्यादि ने अतिथियों का पुष्प गुच्छ भेंटकर स्वागत किया.











"
"
" alt="" />
" alt="" />


