दुर्ग,असल बात अविभाजित मध्य प्रदेश के प्रथम मुख्यमंत्री, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, भविष्यदृष्टा एवं जननेता पंडित रविशंकर शुक्ल की 68 वीं पु...
दुर्ग,असल बात
अविभाजित मध्य प्रदेश के प्रथम मुख्यमंत्री, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, भविष्यदृष्टा एवं जननेता पंडित रविशंकर शुक्ल की 68 वीं पुण्यतिथि पर 31 दिसम्बर, 2025 को इस्पात नगरी भिलाई के सेक्टर-9 स्थित उनकी भव्य प्रतिमा के समक्ष प्रातः 10.00 बजे श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर भिलाई बिरादरी के सदस्य, कांग्रेस सहित अन्य पार्टियों के नेता एवं भिलाई इस्पात संयंत्र के प्रतिनिधि तथा आम जन द्वारा पं. शुक्ल को पुष्पांजलि अर्पित कर अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।
इस अवसर पर पूर्व विधायक कांगेस नेता श्री अरूण वोरा, जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री मुकेश चन्द्राकर, पूर्व मेयर सुश्री नीता लोधी, भिलाई के कांग्रेस नेता श्री सीजू एंथोनी, कांग्रेस सेवा दल के प्रभारी श्री जे आर साहू, पूर्व पार्षद श्री प्रभूनाथ मिश्रा, एचएससीएल की पूर्व उप महाप्रबंधक (कार्मिक) एवं शुक्ल परिवार की सदस्य श्रीमती मायारानी शुक्ल, भिलाई इस्पात संयंत्र के महाप्रबंधक (जनसंपर्क) श्री प्रशान्त तिवारी, कान्यकुब्ज सामाजिक चेतना मंच से श्री जयेश कुमार शुक्ल, श्री स्वदेश शुक्ल, श्री घटोत्कच शुक्ल, श्री अरूण चौबे, अनिल पाण्डेय, एचएमएस के प्रदेश उपाध्यक्ष पत्रकार श्री अशोक पंडा, श्री दलजीत सिंह, श्री आर डी कोरी, श्रीमती मनीषा तिवारी, श्री सौमित्र तिवारी सहित इस्पात नगरी के नागरिक उपस्थित थे।
पूर्व विधायक श्री अरूण वोरा, जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री मुकेश चन्द्राकर, पूर्व मेयर सुश्री नीता लोधी, कांग्रेस सेवा दल के प्रभारी श्री जे आर साहू, एचएससीएल की पूर्व उप महाप्रबंधक (कार्मिक) श्रीमती मायारानी शुक्ल, पूर्व पार्षद श्री प्रभूनाथ मिश्रा तथा भिलाई इस्पात संयंत्र की ओर से महाप्रबंधक (जनसंपर्क) श्री प्रशान्त तिवारी ने पं शुक्ल के योगदान की चर्चा की। सभी वक्ताओं ने पं. शुक्ल के योगदानों की चर्चा करते हुए भिलाई इस्पात संयंत्र के निर्माण में उनके सार्थक प्रयासों को व्यक्त किया। छत्तीसगढ़ प्रदेश के विकास में योगदान में भिलाई की भूमिका, लघु भारत भिलाई का देश के विकास में योगदान और विकास की चर्चा की। भारत-सोवियत मैत्री का प्रतीक भिलाई ने देश में एक मिसाल कायम की है। आज भारत के विकास में भिलाई के इस्पात का हर तरफ उपयोग हो रहा है। चिनाब ब्रिज से सेना के युद्धपोत तक सभी क्षेत्रों में भिलाई ने अपना इस्पात दिया है।
पं रवि शंकर शुक्ल सामाजिक एवं सांस्कृतिक समिति के महासचिव श्री मनोज मिश्रा ने प्रारंभ में पुष्पांजलि कार्यक्रम का संयोजन और कार्यक्रम का संचालन किया। एच एम एस के प्रदेश उपाध्यक्ष और वरिष्ठ पत्रकार श्री अशोक पंडा ने अंत में धन्यवाद ज्ञापन करते हुए पं. रविशंकर शुक्ल का स्मरण किया।
उल्लेखनीय है कि देश के सर्वश्रेष्ठ एकीकृत इस्पात संयंत्र की भिलाई में स्थापना में पंडित रविशंकर शुक्ल ने आधारभूत भूमिका निभाई थी। पं. जगन्नाथ शुक्ल एवं श्रीमती तुलसी देवी के पुत्र के रूप 2 अगस्त, 1876 में सागर में जन्में पं. रविशंकर शुक्ल बचपन से ही मेधावी रहे। 50 वर्ष के अपने राजनैतिक एवं सामाजिक जीवन में पं. शुक्ल ने अनेक जिम्मेदारियों का निर्वहन करते हुए प्रदेश के विकास, शिक्षा और आधारभूत संरचनाओं की स्थापना के लिये महत्वपूर्ण और स्मरणीय कार्य किये। पूर्व सी पी एवं बरार तथा अविभाजित मध्य प्रदेश के विकास में उनके योगदान को सदैव स्मरण किया जायेगा। पं. रविशंकर शुक्ल ने 31 दिसम्बर, 1956 में 80 वर्ष की उम्र में नई दिल्ली में अंतिम सांस ली।
देश के सर्वश्रेष्ठ एकीकृत इस्पात संयंत्र की भिलाई में स्थापना के प्रबल समर्थक और प्रणेता पं. शुक्ल की पुण्य स्मृति में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन भिलाई इस्पात संयंत्र के क्रीड़ा एवं सांस्कृतिक समूह द्वारा किया गया था।
असल बात,न्यूज



"
"
" alt="" />
" alt="" />


