Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

Automatic Slideshow


Breaking,नेवई क्षेत्र में जुआ खेलते 21 जुआरी गिरफ्तार, लगभग 1.91 लाख नगद, 25 मोबाइल जब्त

🔴 जुआ फड़ पर नेवई नगर पुलिस की बड़ी कार्यवाही 🔴 पंजाब जुआ अधिनियम की धारा 3(2) के तहत की गई कार्यवाही  दुर्ग  . असल बात news.   24.01.2026...

Also Read




🔴 जुआ फड़ पर नेवई नगर पुलिस की बड़ी कार्यवाही

🔴 पंजाब जुआ अधिनियम की धारा 3(2) के तहत की गई कार्यवाही 

दुर्ग  .

असल बात news.  

24.01.2026.

यहां नेवई नगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत जुआ के प्रकरण का पर्दाफाश करने में स्थानीय पुलिस को  बड़ी सफलता मिली है और जुआ खेलते 21 आरोपियों को रंगे हाथों पकड़ा गया है.आरोपियां के पास से 1लाख 90 हजार रू से अधिक की राशि जप्त की गई है.इनके पास से मोबाइल और अन्य जो दूसरी सामग्रियां जप्त की गई है उसकी कीमत 9 लाख रुपए से अधिक की बताई l जा रही है.


दिनांक 21.12.2025 को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि थाना नेवई नगर क्षेत्रांतर्गत ग्राम ट्रेलोडीह में कुछ व्यक्तियों द्वारा रुपये-पैसे का दांव लगाकर जुआ खेला जा रहा है। सूचना की तस्दीक उपरांत तत्काल पुलिस टीम गठित कर मौके पर दबिश दी गई।

दबिश के दौरान मौके से कुल 21 आरोपियों को रंगे हाथों जुआ खेलते हुए गिरफ्तार किया गया। आरोपियों के कब्जे से ₹1,91,000/- नगद, 25 नग मोबाइल फोन, 07 ताश की गड्डियां एवं अन्य जुआ सामग्री जप्त की गई।

जप्त सामग्री की कुल अनुमानित कीमत लगभग ₹09,66,000/- है।

उक्त सभी आरोपियों के विरुद्ध पंजाब जुआ अधिनियम, 2022 की धारा 3(2) के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विधिसम्मत कार्यवाही की जा रही है। गिरफ्तार आरोपियों को न्यायालय में प्रस्तुत कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।

🔹 गिरफ्तार आरोपियों के नाम  सुखदेव जंघे – दुर्ग,कमलेश्वर सिंह – सरखुर्द,धनराज देवदास – दुर्ग,प्रशांत वर्मा – नेवई नगर, नयन साहू – दुर्ग, संतोष सेन – राजपुर,चेतन गोडवानी – नागपुर,धर्मेन्द्र कुमार सिन्हा – नागपुर, संतोष शुक्ला – दुर्ग, मोहित वर्मा – वैशाली नगर, चेतन शर्मा – दुर्ग,प्रवीन सिंह – रायपुर,दुर्गेश केशव – जामुल,दुर्ग कुमार सोनी – कोहका,बिंदेश सोनी – दुर्ग,मोहित जायसवाल – जामुल,विक्की साहू – नेवई नगर,,प्रकाश गोडवानी – नागपुर, प्रशांत तिलकर – जामुल,हिमांशु निहाल – कोहका, व सचिन देवांगन – बोरई बताए गए हैं.

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दुर्ग श्री विजय अग्रवाल के आदेशानुसार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर एवं नगर पुलिस अधीक्षक दुर्ग के मार्गदर्शन में थाना नेवई नगर पुलिस द्वारा जुआ गतिविधियों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही करते हुए बड़ी सफलता प्राप्त की गई है।

दुर्ग पुलिस द्वारा जुआ, सट्टा एवं अन्य अवैध गतिविधियों के विरुद्ध आगे भी सख्त एवं निरंतर कार्यवाही जारी रहेगी।


 नंदिनी में भी जुआ के फड़ में पुलिस की रेड,21 आरोपियों को किया गया गिरफ्तार 

* जुआ की फड़ से नगदी रकम लगभग 1 लाख, 91 हजार रुपए की हुई जप्ती

नंदिनी में पुलिस को मुखबीर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि थाना नंदिनी क्षेत्रांन्तर्गत ग्राम रवेलीडीह में टीकाराम वर्मा के घर पर कुछ व्यक्तियों द्वारा रूपये-पैसे का दाव लगाकर काट पत्ती नामक जुआ खेला जा रहा है, मुखबिर की सूचना पर नगर पुलिस अधीक्षक छावनी के नेतृत्व में एसीसीयू टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए मौके पर पहुंच कर घेराबंदी कर रेड की कार्यवाही की गई रेड के उपरांत 52 पत्ती ताश आरोपी सुखेश नदां, प्रवीण सिंह, कमलेश्वर सिंह, दुखीराम वैष्णव, धनराज चंदेवार, ध्रुव कुमार सोनी, प्रशांत वर्मा, दिनेश सोनी, नयन साहू, मोहित जयसवाल, संतोष सेन, विक्की साहू, जसवंत गोस्वामी, प्रकाशदास गोस्वामी, धर्मेन्द्र कुमार सिन्हा, प्रहलाद र्निमलकर, संतोष शुक्ला, हिंमाशु निषाद, मोहित वर्मा, सोहन देवांगन, एवं चेतन शर्मा को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 1,91,000 रूपये नगद, 01 आल्टो कार कीमती 50 हजार रूपये 07 मोटरसाइ‌किल कीमती 03 लाख 50 हजार रूपये, 25 नग मोबाइल फोन कीमती 03 लाख 75 हजार, जुमला कीमती 09 लाख 66 हजार रूपये का जप्त किया गया।

गिरफ्तार आरोपियों के विरूद्ध थाना नंदिनी नगर में छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 की धारा3(2) के तहत अग्रीम कार्यवाही की जा रही है।