0 जैन समाज के दिगम्बर संतो के आगमन के दौरान गोबरा नवापारा के FCI गोदाम के पास की है घटना रायपुर . असल बात news. सुपेला भिलाई के एक लड़क...
0 जैन समाज के दिगम्बर संतो के आगमन के दौरान गोबरा नवापारा के FCI गोदाम के पास की है घटना
रायपुर .
असल बात news.
सुपेला भिलाई के एक लड़के को गोबरा नवापारा में झपटमारी करने के आरोप में पकड़ा गया है,आरोपी से झपटमारी की राशि 8,000/ रुपये जप्त की गई है.बताया जा रहा है कि आरोपी ने जैन समाज के दिगंबर संतो के आगमन और स्वागत के दौरान इस घटना को अंजाम दिया, उसकी झपट मारी की घटना के दौरान तत्काल पहचान कर ली गई थीं और पुलिस को सूचना दी गई. प्रकरण में भारतीय नया शिक्षा की धारा 304(2) का अपराध कार्य किया गया है
प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रार्थी रमेश तिवारी गोबरा नवापारा के द्वारा रिपोर्ट दर्ज करायी गई कि जैन समाज का दिगम्बर संतो के आगमन में स्वागत के दौरान लोगों की काफी भीड़ थी संतो का स्वागत रैली नवापारा थाना से आगे FCI गोदाम के पास विप्र भवन के सामने पहुंचा था तभी एक हट्टा कट्टा युवक उसके पीछे जेब से नगद रकम 8,000/ रुपये को झपटमारी कर निकालकर भागने लगा. संदेह होने पर दौड़ कर लोगों को आवाज लगाया जिससे अन्य लोगों एवं मौके पर उपस्थित पुलिस पुलिसकर्मियों के सहयोग से झपटमारी करने वाले युवक को घेराबंदी कर पकड़ लिया गया.
पूछताछ करने पर आरोपी ने अपना नाम निलेश मेश्राम पता लक्ष्मी नगर सुपेला भिलाई का रहने वाला बताया है. उक्त आरोपी को थाना गोबरा नवापारा पुलिस के सहयोग से थाना लाकर धारा- 304(2) BNS,का अपराध पंजीबद्ध कर हिरासत में लिया गया. बताया जा रहा है कि आरोपी ने अपराध करना स्वीकार किया है. उसके पास से 8,000/ रुपये जप्त किया गया है.


"
"
" alt="" />
" alt="" />


