Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

Automatic Slideshow


मारपीट मे इस्तेमाल की आशंका से पुलिस ने युवकों के हाथों से कड़ा उतरवाया, लगभग 400 कड़ा जप्त

    दुर्ग,भिलाई . असल बात news.   आप यह जो चित्र देख रहे हैं वह सैकड़ो की संख्या में कड़ा है. हाथ में पहनने वाला कड़ा.आजकल युवकों के द्वारा ...

Also Read

 


 दुर्ग,भिलाई .

असल बात news.  

आप यह जो चित्र देख रहे हैं वह सैकड़ो की संख्या में कड़ा है. हाथ में पहनने वाला कड़ा.आजकल युवकों के द्वारा हाथ में कड़ा पहनकर लोगों पर हमला करने के शिकायत आ रही है. पुलिस प्रशासन के द्वारा ऐसी शिकायतों को देखते हुए इस तरह के असामाजिक तत्वों पर नजर रखी जा रही है.यह सैकड़ो की संख्या में कड़ा नंदिनी मंडई मेले में असामाजिक तत्वों के हाथों से उतरवाया गया है.कुल 400 कड़ा जप्त किए जाने की जानकारी मिली है.

 पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार यहां 7 जनवरी से 9 जनवरी तक मंडई मेला आयोजित था मड़ई मेला शांतिपूर्वक सम्पन्न कराने एवं अपराधों की रोकथाम हेतु पुलिस व्यवस्था लगाकर असामाजिक तत्वों एवं सन्देहियों पर निगाह रखी जा रही थी। 

मेला के दौरान पुलिस व्दारा अभियान चलाकर बड़े-बड़े लोहे का कड़ा पहनकर घूम रहे असामाजिक किस्म के युवकों से कड़ा निकलवा कर हिदायत दी गई। अभियान के दौरान करीब 400 लोहे का कड़ा पुलिस व्दारा जप्त किया गया है।