Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

Automatic Slideshow


बजरंग बली की भक्ति से प्रभु श्रीराम व माता सीता तीनो का मिलता हैं आशीर्वाद,कालयुग के देवता है हनुमान–पंडित धीरेंद्र शास्त्री

भिलाई,असल बात पांच दिवसीय हनुमंत कथा का गुरु घासी दास बाबा के आरती के साथ हुआ समापन,अंतिम दिन आस्था का उमड़ा जन सैलाब. प्रदेश भाजपा अध्यक्ष ...

Also Read

भिलाई,असल बात









पांच दिवसीय हनुमंत कथा का गुरु घासी दास बाबा के आरती के साथ हुआ समापन,अंतिम दिन आस्था का उमड़ा जन सैलाब.

प्रदेश भाजपा अध्यक्ष किरण देव सिंह,केबिनेट मंत्री टंक राम वर्मा,राजेश अग्रवाल खुशवंत साहेब,विधायक अमर अग्रवाल डोमन लाल कोर्सेवाड़ा सहित अनेक नेताओं ने लिया बागेश्वर पीठ से आशीर्वाद

    सेवा समर्पण संस्था द्वारा जयंती स्टेडियम मैदान के पास 25 दिसंबर से आयोजित पांच दिवसीय दिव्य हनुमंत कथा के अंतिम दिन सनातन धर्म ध्वजवाहक व अंतरराष्ट्रीय हनुमंत कथा वाचक पंडित धीरेंद्र शास्त्री जी ने भिलाई दुर्ग को अद्भुत नगरी बताते कहा कि बजरंग बली की भक्ति के लिए इन पांच दिनों में लाखों भक्तो का समागम हुआ उन्होंने सभी से धर्म,परमार्थ व राष्ट्र के लिए कार्य करने व नशा मुक्ति का संदेश दिया पंडित धीरेंद्र शास्त्री जी ने हनुमान चालीसा में उल्लेखित "प्रभु चरित्र सुनिबे को रसिया राम लखन सीता मन बसिया" को परिभाषित करते हुए कहा जो लोग हनुमान जी कलयुग के देवता जो भक्त संकट मोचन को पूजते है उन्हे बजरंग बली सहित प्रभु श्रीराम जी व माता सीता का भी आशीर्वाद मिलता क्योंकि तीनों उनके हृदय में बसते है।

     दिव्य हनुमंत कथा के अंतिम दिन आज प्रवचन स्थल से लेकर सभी तरफ आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा लोग बागेश्वर पीठ में अर्जी लगाने लाल कपड़ा व नारियल लेकर पहुंचे थे जहां पंडित धीरेंद्र शास्त्री जी उनके कष्ट निवारण के लिए संकल्प भी कराए इस दौरान कथा श्रवण करने व बागेश्वर सरकार का दर्शन करने प्रदेश भाजपा अध्यक्ष किरण देव सिंह,केबिनेट मंत्री टंक राम वर्मा,राजेश अग्रवाल,खुशवंत साहेब,विधायक अमर अग्रवाल डोमन लाल कोर्सेवाड़ा महिला आयोग सदस्य श्रीमती लक्ष्मी वर्मा,श्रीमती पिंकी ध्रुव शालिनी राजपूत,श्रीमती सरला कोसरिया सहित अनेक नेताओं भी पहुंचे ने पंडित धीरेंद्र शास्त्री जी से आशीर्वाद पश्चात समापन गुरुघासी बाबा आरती में सम्मिलित हुए इस अवसर भाजपा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सुश्री सरोज पाण्डेय,हनुमंत कथा के संयोजक राकेश पाण्डेय सहित  अनेक गणमान्य शामिल हुए। 

      हनुमंत कथा के समापन दिवस पर पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने आयोजन समिति को समुचित व्यवस्था के लिए बधाई देते हुए बाबा गुरु घासी दास के मनखे मनखे एक समान को चरितार्थ का संदेश देते हुए कहा की हनुमान जी भी श्री राम जी के काज के लिए वन में रहने वाले वानर व जीवो को एक कर समानता का उदाहरण दिया इसी प्रकार हम सभी सनातनीयो को ऊंच नीच के भेद भाव से ऊपर उठकर व अपने धर्म को मूल मानकर दीन दुखियों की सेवा भाव से मदद करे तो श्रीराम जी व हनुमान की कृपा उन पर सहजता से होती है उन्होंने सभी श्रद्धालुओ से व्यवसन का त्याग कर नित्य हनुमान चालीसा का पाठ करने व बागेश्वर सरकार का ध्यान करने से मनुष्य का सभी कष्ट दूर होने का संदेश दिया।

असल बात,न्यूज