Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

Automatic Slideshow


वर्तमान में संगठित रहना ही सबसे बड़ी शक्ति है,संगठित,एकजुट हुए बिना महत्व नहीं मिलता-- सांसद विजय बघेल

  भिलाई  . असल बात news.  दुर्ग लोकसभा क्षेत्र के सांसद विजय बघेल ने कहा है कि वर्तमान में संगठित रहना ही सबसे बड़ी शक्ति है.संगठित हुए बिना...

Also Read








 भिलाई  .

असल बात news. 

दुर्ग लोकसभा क्षेत्र के सांसद विजय बघेल ने कहा है कि वर्तमान में संगठित रहना ही सबसे बड़ी शक्ति है.संगठित हुए बिना,एकजुटता के बिना किसी को कोई महत्व नहीं मिलता. हमें अपने अधिकारों को हासिल करने के लिए भी संगठित रहना एकजुट रहना जरूरी है. सांसद श्री बघेल ने यहां कोहका भिलाई में बैंक एवं बीमा कर्मचारी अस्थाई एवं ठेका मजदूर संघ के पहली साधारण सभा को संबोधित करते हुए उत्तर से की बातें कही है.उन्होंने कर्मचारी श्रमिकों  को संगठित रहने का आव्हान करते हुए कहा कि हम अपने अधिकारों की लड़ाई भी संगठित रहकर ही जीत सकते हैं.यह एकजुटता सदैव बनी रहनी चाहिए.

बैंक एवं बीमा कर्मचारी अस्थाई एवं ठेका मजदूर संघ का बैंकों में काम करने वाले ठेका श्रमिक तथा डेली वेजेस के कर्मचारियों की समस्याओं के निर्णय करने के लिए किया गया है. बैंकों में विभिन्न यूनियन पर काम कर रही है लेकिन इस वर्ग के कर्मचारियों की समस्याओं की ओर किसी का ध्यान नहीं दिया है इसे देखते हुए इस संगठन का गठन किया गया है. संगठन के अध्यक्ष विजय येचुरी ने इसके गठन और उपलब्धियां के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि संगठन के प्रयासों से यूको बैंक कैटरीना सैनिकों और प्लेसमेंट कर्मचारियों को बोनस तथा न्यूनतम वेतन उपलब्ध कराया गया है और उनकी यह लड़ाई सभी बैंकों में आगे भी जारी है.

सांसद विजय बघेल ने सभा में मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुए कहां कि उन्होंने उन्हें गर्व है कि वे उस सरकार में सदस्य हैं, जिसका देश की यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी नेतृत्व कर रहे हैं और उन्होंने कर्मचारियों को श्रमिकों के हितों के लिए अनेक कल्याणकारी योजना शुरू की है.इन योजनाओं से श्रमिकों की आर्थिक स्थिति मजबूत हो रही है. उन्होंने उपस्थित सभी लोगों से इन योजना का लाभ उठाने का भी आव्हान किया.

अतिथियों के द्वारा संविधान निर्माता डॉक्टर बाबासाहेब अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण तथा दीप प्रज्जवलित कर पूजा पाठ के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया.

कार्यक्रम में सर्वश्री अध्यक्ष विजय येचुरी,महासचिव सौरव बोस, कोषाध्यक्ष उमाकांत जुनदारे, गणेश दहाटकर,अजय श्रीवास्तव नरेश मेश्राम,पीके मिस्त्री,श्रीमती यशोदा राउत,ऋषि साहू अनूप इंदुरकर,के पी साहू इत्यादि कि उपस्थित रही..