Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

ad

भिलाई में छत्तीसगढ़ डडसेना सिन्हा कलार समाज का पारिवारिक मिलन समारोह का भव्य आयोजन, कई जोड़ों का वैवाहिक रिश्ता तय, समाज की एकता को मजबूत बनाने का किया गया संकल्प, सांसद विजय बघेल मुख्य अतिथि के रूप में हुए शामिल

  भिलाई,दुर्ग  . असल बात news.   सामाजिक संगठनों में जागरूकता निरंतर बढ़ रही है और इन सामाजिक संगठनों के द्वारा पारिवारिक मिलन समारोह,युवक य...

Also Read








 भिलाई,दुर्ग  .

असल बात news.  

सामाजिक संगठनों में जागरूकता निरंतर बढ़ रही है और इन सामाजिक संगठनों के द्वारा पारिवारिक मिलन समारोह,युवक युवती परिचय सम्मेलन निरंतर आयोजित किये जा रहे हैं. छत्तीसगढ़ डडसेना सिन्हा कलार समाज के द्वारा भी पारिवारिक मिलन समारोह एवं युवक युवती परिचय सम्मेलन का भव्य आयोजन किया गया जिसमें पूरे छत्तीसगढ़ के दूर-दूर के क्षेत्र से हजारों की संख्या में समाज के लोग शामिल हुए.इस दौरान समाज के लोगों की एकजुटता,तथा आपसी भाईचारे की भावना देखते ही बनती थी.कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के आसंदी से बोलते हुए सांसद विजय बघेल ने कहा कि समाज ही राष्ट्र की रीढ है.समाज मजबूत होंगे, विकसित होंगे, सामाजिक एकजुटता बनी रहेगी तभी कोई भी राष्ट्र विकसित बन सकेगा.

सद्भावना,आपसी मेल मिलाप तथा भाईचारे की भावना इस सामाजिक समारोह में नजर आई. कार्यक्रम में बस्तर संभाग क्षेत्र से भी बहुत सारे परिवार शामिल हुए थे तो बालोद दल्ली राजहरा,धमतरी,छुईखदान  कांकेर,धमतरी,कवर्धा,राजधानी रायपुर, से भी इसमें ढेर सारे लोग शामिल होने पहुंचे थे. भिलाई दुर्ग के डडसेना समाज के  सैकड़ो परिवार तो शामिल हुए ही थे.सम्मेलन में सामाजिक मुद्दों पर चर्चा हुई.समाज में सुधार लाने की दिशा में कदम उठाने के बारे में बातें हुई. महिलाओं और पारिवारिक स्थिति को सुधारने के बारे में चर्चा की गई.तो एक बहू,ससुराल को कैसे खुशी सुखी रख सकती हैं इसके बारे में समाज के वरिष्ठ जनों के द्वारा मार्गदर्शन दिया गया.

छत्तीसगढ़ डडसेना सिन्हा कलार समाज जन कल्याण समिति के द्वारा इस अवसर पर वहीं स्वजातीय बन्धुओ के लिए स्वास्थ्य शिविर ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन किया गया. राज्य एवं राष्ट्र स्तरीय स्तर के खिलाड़ी, एमफिल पीएचडी,सीए, मेडिकल क्षेत्र में विशेष सफलता प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं,विश्वकर्मा एवं कर्म शिरोमणि पुरस्कार प्राप्त सदस्यों को सम्मानित भी किया गया.

सांसद विजय बघेल ने अपने उद्बोधन  में आगे कहा कि समाज के लोगों के द्वारा समाज का मान सम्मान ओजस्विता और कीमत बढ़ाने के लिए जिस तरह से काम किया गया है वह सराहनीय है.देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी समाज को जोड़ने और मजबूत बनाने पर जोर दे रहे हैं. भारत देश को वर्ष 2047 तक विकसित राष्ट्र बनाने का सपना देखा जा रहा है यह समाजों के मजबूत बनने से ही संभव सकेगा.

भगवान श्री सहस्त्रबाहु महाराज और बहादुर माता कलारीन देवी की विधिवत पूजा अर्चना के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ.आयोजन में योग आयोग के अध्यक्ष रूप नारायण सिन्हा, उद्यमी इंद्रजीत सिंह छोटू, नगर निगम रिसाली के महापौर श्रीमती शशि अशोक सिन्हा, समाज के अध्यक्ष सुमन सागर सिन्हा,नवीन कुमार सिन्हा, भोजराज सिन्हा, पार्षद श्रीमती अंजू, पार्षद श्रीमती रामेश्वरी सिन्हा,गेंद राम सिन्हा,कृपा रामगजेंद्र,बिशहत सिन्हा,रमेश सिन्हा श्रीमतीउमा सिन्हा,ताराचंद सिन्हा, देवेंद्र सिन्हा, ताम्रध्वज सिन्हा,श्रीमती दीपमाला सिन्हा, छगनलाल सिन्हा,  थलेश   सिन्हा, दिनेश सिन्हा,भावेन्द्र सिन्हा, बुलखु राम सिन्हा इत्यादि की विशेष उपस्थिति रही.