Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

पुरई करगाडीह पउवारा नहर के पास मिला था शव, हत्या का मामला निकला, आरोपी गिरफ्तार, प्रेमिका से अवैध संबंध के चलते होता था बार-बार विवाद, तो आरोपी ने कर दी हत्या

  पुरई खेल मैदान में बरामद हुआ था महिला का शव पुलिस की सक्रियता से 24 घंटे में ब्लाईड मर्डर का खुलासा, आरोपी गिरफ्तार प्रेमिका से अवैध संबंध...

Also Read

 


पुरई खेल मैदान में बरामद हुआ था महिला का शव

पुलिस की सक्रियता से 24 घंटे में ब्लाईड मर्डर का खुलासा, आरोपी गिरफ्तार

प्रेमिका से अवैध संबंध की परिणिति में हुई थी वारदात, 

0 पहचान छुपाने शव को जलाकर किया था साक्ष्य नष्ट

उतई,दुर्ग.

असल बात news.  

पुरई करगाडीह पउवारा नहर के पास खेल मैदान में एक अज्ञात महिला का मिला अधजला शव हत्या का मामला निकला है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. यह अवैध प्रेम  संबंध का मामला बताया जा रहा है. बताया जा रहा है कि प्रेमिका को रास्ते से हटाने आरोपी ने हत्या कर दी.आरोपी युवती को काम करने के लिए ले आने के बहाने पाटन की ओर ले गया था जहां दोनों में फिर से विवाद हुआ तो आरोपी ने धारदार हथियार से युवती की हत्या कर दी.युवती सुपेला से गुमशुदा थी और उसके गुम होने की रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई गई थी। 

 दो दिन पहले सुबह कोटवार ग्राम पुरई केवलदास मानिकपुरी ने थाना उत्तई में सूचना दी थी कि पुरई करगाडीह पउवारा नहर के पास खेल मैदान में एक अज्ञात महिला का पेरा से अधजला शव पड़ा है। सूचना पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण), पुलिस अनुविभागीय अधिकारी पाटन उप पुलिस अधीक्षक (क्राईम), एफएसएल टीम डाग स्क्वाड़ एसीसीयू की टीम व थाना प्रभारी दल बल के साथ मौक पर पहुंचे।पुलिस ने ब्लाईड मर्डर को चुनौती के रूप में लिया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने तत्काल टीम गठित कर आवश्यक निर्देश दिया.

 गुमशुदा की तलाश के दौरान  विजय बांधे से पूछताछ किया गया। मनोवैज्ञानिक तरीके से पूछताछ करने पर विजय बांधे ने बताया कि वह केटरिंग का काम करता है। गुमशुदा उर्मिला भी उसके साथ विगत 2-3 साल से केटरिंग का काम करती है। काम के दौरान इनकी धनिष्ठता हो गयी थी। विजय बांधे शादीशुदा था.इसकी पत्नी गर्भवती थी। विजय बांधे को उसकी प्रेमिका शादी के लिये दबाव बनाती थी जिससे इसका परिवारिक जीवन तनाव में रहता था और आर्थिक तंगी बनी रहती थी। इनमें पैसों के लेनदेन का विवाद भी होता था। पैसों की बात पर उर्मिला इसे सार्वजानिक रूप से बेईज्जत करती थी विवाद करती थी जिसमें यह परेशान हो रहा था.उर्मिला से पीछा छुड़ाने आरोपी ने सुपेला हार्डवेयर लाईन में धारदार चापट खरीदा मरपोटी पेट्रोल पंप से प्लास्टिक पानी की बोतल में पेट्रोल लिया और 7 दिसंबर के शाम 7.00 बजे गौतम नगर सुपेला उर्मिला के घर जाकर अपनी प्लेटिना बाईक में उर्मिला को पाटन शादी पार्टी के काम में जाना है कहकर लेकर उतई आया। मोमोज चाईनिंज पकौड़ा पैक कराया फिर पुरई में सुनसान नहर के पास मैदान मे ले गया। दोनो ने मोमोस खाया इसी समय इसमें पुनः विवाद हुआ. आरोपी वारदात को अंजाम देने के बाद मौके से बाईक में अपने गांव करगाड़ीह आ गया। आरोपी के रक्त लगे कपड़े को जप्त किया गया है।