भिलाई,दुर्ग. असल बात news. भिलाई तीन थाना क्षेत्र के अंतर्गत सुने मकान में चोरी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है.आरोपी के कब्जे ...
भिलाई,दुर्ग.
असल बात news.
भिलाई तीन थाना क्षेत्र के अंतर्गत सुने मकान में चोरी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है.आरोपी के कब्जे से सोने चांदी की लगभग दो लाख रू कीमत की ज्वेलरी बरामद कर ली गई है.आरोपी ने चोरी की नगदी राशि को खा पीकर उड़ा दिया
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रकरण में प्रार्थी शंकर राव पिपलकर निवासी चरोदा पुरानी भिलाई ने 7 दिसंबर को रिपोर्ट दर्ज करायी. वह अपने रिश्तेदारी कार्यक्रम में रायपुर गया था,किरायेदार अपने नई मकान में शिफ्ट हो रहे थे। सभी 09:00 बजे लगभग अपने नये मकान में चले गये थे। 08 दिसंबर को सुबह पडोसी मैं उसे बताया कि मकान का ताला टूटा हुआ है. सामने का प्लाई का दरवाजा एवं अंदर का लकड़ी का आलमारी एवं लोहे का आलमारी तोड़ दिया गया था. उपर किरायेदार सुभाषचंद स्वर्णकार ने बताया कि किराए के मकान की आलमारी से एवं लोहे के ट्रंक से सोने चांदी का जेवर उसके यहा से सोने का 01 झुमका, 01 मंगल सूत्र, 02 फूली, बच्चे का 01 बैग, 01 अंगुठी, चांदी का 02 पायल, नगदी 5000 रूपये एवं सुभाषचंद स्वर्णकार के कमरे से सोने का कान का, 01 मंगल सूत्र 01 चांदी का पायल, नगटी 10000 रुपये कुल 95000 रूपये कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया है। प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना पुरानी भिलाई में अज्ञात आरोपी के विरुद्ध धारा 331(4), 305(a) bns कायम कर विवेचना में लिया गया।
प्रकरण की विवेचना एवं आरोपी की पतासाजी कर संदिग्ध भुवनेश्वर डहरिया, निवासी चरोदा पुरानी भिलाई को पकड़ा जाकर पूछताछ किया गया, जिसने घटना घटित करना स्वीकार किया चोरी की नगदी रकम को खा पीकर खर्च कर देना बताया। आरोपी से *सोने चांदी के जेवरात की लगभग ₹200000 विधिवत जप्त किया जाकर प्रकरण में आरोपी को गिरफ्तार का न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है ।


"
"
" alt="" />
" alt="" />


