Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

बाल दिवस पर एनसीसी कैडेट्स ने विमान में विशेष उड़ान भरी। इस अवसर पर मुख्यमंत्री साय के साथ कैबिनेट मंत्री भी मौजूद रहे

  गरियाबंद। देवभोग के स्वामी आत्मानंद स्कूल के 3 सीजी एयर स्क्वाड्रन एनसीसी यूनिट के चयनित कैडेट्स को विमान में उड़ान भरने का अवसर मिला. सर...

Also Read

 गरियाबंद। देवभोग के स्वामी आत्मानंद स्कूल के 3 सीजी एयर स्क्वाड्रन एनसीसी यूनिट के चयनित कैडेट्स को विमान में उड़ान भरने का अवसर मिला. सरकार ने बाल दिवस पर यह अवसर प्रदान किया.


मुख्यमंत्री विष्णु देव साय समेत अन्य केबिनेट मंत्रियों के मौजूदगी में कमांडिंग ऑफिसर फाइटर पायलट विंग कमांडर विवेक कुमार साहू द्वारा जगदलपुर स्थित मां दंतेश्वरी हवाई अड्डा में ग्रामीण अंचल से चयनित छात्रों को उड़ान भराया.


एनसीसी आफिसर गणेश सोनी ने बताया कि चयनित 7 कैडेट्स क्रमश: रौनक देवांगन, खुशाल साहू, प्रशांत ध्रुव, गौरव कश्यप, चांदनी शर्मा, हंसिका अवस्थी, वैष्णवी ठाकुर ने माइक्रोलाइट वायरस एसडब्ल्यू 80 विमान में उड़ान भरकर फ्लाइंग की बारीकियां सीखीं. टेक ऑफ, लैंडिंग के अलावा सर्किट पैटर्न स्कीम में बेसलेग, डाउनविंड, क्रॉसविंड लेग, आरपीएम की जानकारी भी लिया. ग्रामीण अंचल के छात्रों के लिए मिली इस बड़ी उपलब्धि हेतु संस्थान के प्राचार्य गिरीश बेहरा ने छात्रों को बधाई दिया है.