Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

भिलाई,असल बात  वाहेगुरु जी का खालसा वाहेगुरु जी की फतेह  दशम पिता धन धन श्री गुरु गोविंद सिंघ साहिब जी के प्रकाश पर्व को समर्पित नगर कीर्तन ...

Also Read

भिलाई,असल बात






 वाहेगुरु जी का खालसा वाहेगुरु जी की फतेह

 दशम पिता धन धन श्री गुरु गोविंद सिंघ साहिब जी के प्रकाश पर्व को समर्पित नगर कीर्तन की आज बैठक गुरुद्वारा श्री गुरु सिंघ सभा सेक्टर 6 में  गुरुद्वारा के प्रधान सरदार गुरदेव सिंह एवं सिख पंचायत अध्यक्ष जसबीर सिंह चहल अध्यक्षता  में की गई


 (1) सिख पंचायत के महासचिव गुरुनाम सिंह ने बताया कि .आज की बैठक में नगर कीर्तन पर  सर्व सहमति बनी की नगर कीर्तन प्रकाश पर्व से एक सप्ताह  पहले 21- 12 -2025 दिन रविवार को सुबह 10:30 बजे  गुरुद्वारा बाबा दीप सिंघ शहीदा सुपेला से  सुशोभित होगा


(2.) नगर कीर्तन का रूट तय किया गया जिसमें नगर कीर्तन गुरुद्वारा साहिब से प्रस्थान करके चंद्रा मौर्या एवं बसंत टॉकीज से पावर हाउस ब्रिज से होते हुए सेक्टर 1 मुर्गा चौक से सेक्टर 3 चौक एवं सेक्टर 5 चौक से होते हुए समाप्ति  सेक्टर 6 गुरुद्वारा साहिब में शाम 6:00 से 6:30 बजे  होगी


(3).पंच प्यारे साहिबान,,पंज निशान साहिब,, पांच कृपाण धारी एवं चौबदार की तैयारी स बलदेव सिंह,, हरपाल सिंह एवं जोगिंदर सिंह जोगी जी को दी गई है


(4). स्वागत द्वार (गेट) के चार गेट की सेवा सिख यूथ सेवा समिति भिलाई के अध्यक्ष इंद्रजीत सिंह छोटू द्वारा ली गई एवं तीन गेट गुरुद्वारा सुपेला द्वारा लगाए जाएंगे बाकी एक-एक गेट सभी गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटीयो द्वारा लगाए जाएंगे सभी गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटिया गुरुद्वारा गेट की सेवा के लिए सेक्टर 6 गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी से संपर्क करें


(5). पालकी साहिब पर शब्द कीर्तन के लिए गुरुद्वारों के जथो के नाम श्री गुरु सिंघ सभा गुरु नानक नगर के स्टेज सेक्टरी गुरमेज सिंह सोखी जी को दी गई है


(6).फूलों वाली गाड़ी की सेवा के लिए सेवादार अपना नाम लिखा सकते हैं


(7).नगर कीर्तन में गतके की सेवा भाई अमनदीप सिंह जी एवं साथियों द्वारा की जाएगी


 (8).गुरुद्वारा श्री गुरु सिंघ सभा सेक्टर 6 द्वारा बैंड पार्टी,, स्कूली बच्चे,, श्री गुरु गोबिंद सिंह साहिब जी की फोटो वाली गाड़ी,, एवं अन्य सेवाएं उनके द्वारा दी जाएंगी

 (9).बैठक में सिख यूथ सेवा समिति के अध्यक्ष इंद्रजीत सिंह छोटू ने बताया कि नगर कीर्तन में शिक्षा का लंगर भी लगाया भी लगाया जायेगा एवं एंबुलेंस की व्यवस्था रहेगी


(10). नगर कीर्तन की सभी तैयारियां का जायजा लेने के लिए सभी गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटीओ की अगली मीटिंग 14.12.2025 दिन रविवार दोपहर 3:00 बजे  गुरुद्वारा बाबा दीप सिंघ शहीदा सुपेला में रखी जाएगी


 (11,)बैठक के अंत में गुरुद्वारा सिंघ सभा के महासचिव सौदागर सिंह द्वारा आई गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटीयों एवं अन्य संस्थाओं का धन्यवाद किया


(12).आज की बैठक में छत्तीसगढ़ सिख पंचायत के बलदेव सिंह, तजिंदर सिंह,, जसबीर सिंह सैनी,बलजीन्दर सिंह कलेर,हरपाल सिंह कमल, सिख सेवा समिति के अध्यक्ष इंद्रजीत सिंह छोटू,, जसवंत सिंह सैनी  कोषाध्यक्ष मलकीत सिंह,,हरनेक सिंह, निर्मल सिंह ,गुरमेज सिंह सोखी, गुरु दर्शन सिंह लांबा,सम्पूर्ण सिंह, दलप्रीत सिंह,, सुखदेव सिंह लाडी,सतवंत सिंह रंधावा. इंद्रजीत सिंह सैनी,बलकार सिंह,तरसेम सिंह, सरूप सिंह, जसवंत सिंह खालसा, बलजीत सिंह, अनूप सिंह,हरपाल सिंह हैप्पी,अजीत सिंह काले, कुलवंत सिंह,त्रिलोचन सिंह सिद्धू,सुरजीत सिंह, सुखदेव सिंह लाडी,, बलविंदर सिंह, सुच्चा सिंह, ,स्वर्ण सिंह कोक,गुलविन्दर सिंह, सेवा सिंह, अमरजीत सिंह,अमरीक सिंह चीमा, निर्मल सिंह रंधावा,मुख़्तार सिंह, जसबीर सिंह वेगल,कुलदीप सिंह, बलविंदर सिंह काला, रणजीत सिंह, हरमीत कौर,जसबीर कौर, अमरजीत,ज्योति संधू, विद्या रानी,आर कौर, जी कौर एवं अन्य मेंबर उपस्थित थे

ज्यादा जानकारी के लिए संपर्क नंबर

79740 10362

9826742220