Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

Automatic Slideshow


प्राइम वीडियो ने नई सीरीज The Pyramid Scheme की घोषणा की, प्रीमियर साल 2026 में होगा

  भारत के सबसे पसंदीदा ओटीटी प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो ने आज अपनी नई सीरीज ‘द पिरामिड स्कीम’ (The Pyramid Scheme) की घोषणा कर दिया है. यह सीर...

Also Read

 भारत के सबसे पसंदीदा ओटीटी प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो ने आज अपनी नई सीरीज ‘द पिरामिड स्कीम’ (The Pyramid Scheme) की घोषणा कर दिया है. यह सीरीज द वायरल फीवर (TVF) द्वारा प्रोड्यूस की गई है, और इसे श्रेयांश पांडे ने बनाया है, जबकि इसे आशिष शुक्ला और श्रेयांश पांडे द्वारा डायरेक्ट किया गया है.



बता दें कि ‘द पिरामिड स्कीम’ (The Pyramid Scheme) एक बेचैन युवक गोल्डी की कहानी है, जिसकी मल्टी-लेवल मार्केटिंग बिनेस के जरिए अमीर बनने की चाहत परेशानी से भरे एक रोलरकोस्टर में बदल जाती है. इस तरह से यह न सिर्फ उसका भविष्य, बल्कि उसकी जॉइंट फैमिली का प्यार और विश्वास भी दाँव पर लग जाता है.



सीरीज ‘द पिरामिड स्कीम’ (The Pyramid Scheme) में शानदार कलाकारों की टीम है. जिसमें लीड रोल्स में परमवीर चीमा (Paramvir Cheema), रणवीर शौरी (Ranvir Shorey), शेखर सुमन (Shekhar Suman), आंजन श्रीवास्तव (Aanjjan Srivastav), स्मिता बंसल (Smita Bansal) और अल्फिया जाफरी (Alaviaa Jaaferi) नजर आने वाले हैं.



साल 2026 में प्राइम वीडियो पर प्रीमियर होने जा रही सीरीज ‘द पिरामिड स्कीम’ (The Pyramid Scheme) में अचानक से आने वाले ट्विस्ट, हँसी के पल, दिल टूटने की भावनाएँ और हसल कल्चर की असली झलक, जो दिखाती है कि बड़े सपनों के पीछे लोग कितनी दूर तक जाते हैं. इस सफर में एक इंसान अपनी कौन सी दौलत खो सकता है.