रायपुर । राजधानी रायपुर के टिकरापारा में नर्स प्रियंका दास के हत्याकांड का बड़ा खुलासा हुआ है। पुलिस ने इस मामले में युवती के ही दोस्त द...
रायपुर। राजधानी रायपुर के टिकरापारा में नर्स प्रियंका दास के हत्याकांड का बड़ा खुलासा हुआ है। पुलिस ने इस मामले में युवती के ही दोस्त दुर्गेश वर्मा को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने युवती की सीने में चाकू मारकर मौत के घाट उतारा और वारदात में उपयोग किए चाकू को लेकर फरार हो गया।

पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना टिकरापारा क्षेत्रंातर्गत लालपुर स्थित पटेल चौक के पास किराये के मकान में निवासरत प्रियंका दास पिता धीरन दास उम्र 23 साल जो मूलतः हल्दीबाड़ी चिरमिरी जिला मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर की निवासी थी तथा रायपुर के एक निजी हॉस्पिटल में नर्स के पद पर कार्यरत थी। आज कोई अज्ञात आरोपी प्रियंका दास की उसके किराये के मकान में चाकू से मारकर हत्या कर हत्या को आत्महत्या का रूप देने के उद्देश्य मृतिका प्रियंका दास के हाथ में चाकू को पकड़ाकर फरार हो गया था।
वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना टिकरापारा पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा घटना के संबंध में आसपास के लोगों से विस्तृत पूछताछ कर हत्या के समस्त पहलुआंे की जांच कर अज्ञात आरोपी की पतासाजी करते हुये प्रकरण में बड़ा अशोक नगर गुढ़ियारी रायपुर निवासी आरोपी दुर्गेश वर्मा को पकड़ा गया।
पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसका विगत 01 वर्ष से मृतिका प्रियंका दास के साथ प्रेस संबंध था। इसी दौरान उसे शक हुआ कि प्रियंका दास किसी अन्य लड़के से बात करती है, इसी शक के आधार पर उसने प्रियंका दास की हत्या करने की योजना बनायी तथा पूर्व सुनियोजित योजना के तहत वह दुकान से सब्जी काटने का चाकू खरीदा तथा एक दिन पहले रात में वह प्रियंका दास के मकान में गया तथा दोनों का इसी बात पर विवाद हुआ और आरोपी ने अपने पास रखें चाकू से प्रियंका दास पर वार कर उसकी हत्या कर दिया तथा हत्या को आत्महत्या का रूप देने हेतु मृतिका के घर में रखें सब्जी काटने के चाकू को मृतिका के हाथ में पकड़ा कर फरार हो गया।
आरोपी दुर्गेश वर्मा को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से घटना में प्रयुक्त चाकू जप्त कर आरोपी के विरूद्ध थाना टिकरापारा में अपराध क्रमांक 799/25 धारा 103(1) बी.एन.एस. का अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी के विरूद्ध कार्यवाही किया गया।
इस वजह से दिया वारदात को अंजाम
मृतिका प्रियंका दास और आरोपी दुर्गेश वर्मा कुछ समय पहले एक साथ नौकरी करते थे। पुलिस के अनुसार, युवती और आरोपी के बीच एक अन्य युवक सन्नी से बातचीत करने को लेकर विवाद चल रहा था। इसी बात को लेकर युवक और युवती के बीच अक्सर विवाद हुआ करता था। आरोपी युवती को रास्ते से हटाने का मन बना चुका था। इसी विवाद सुलझाने के बहाने दुर्गेश युवती से मुलाकात करने उसके किराए के रूम में मिलने पहुंचा और समय पाकर युवती के सीने पर वार कर उसे मौत के घाट उतार दिया।

पुलिस को गुमराह करने की प्लानिंग
आरोपी दुर्गेश ने जब युवती की हत्या कर दी उसके बाद युवती के कमरे में रखा चाकू मृतिका के हाथ में थमा दिया ताकि जांच के समय पुलिस को गुमराह किया जा सके। हत्या में इस्तेमाल चाकू को लेकर मौके से फरार हो गया। फिलहाल पुलिस ने आरोपी दुर्गेश वर्मा को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी दुर्गेश रायपुर गुढ़ियारी का रहने वाला बताया जा रहा है।