Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

Automatic Slideshow


भिलाई में राष्ट्रीय गतका चैंपियनशिप 2025 का भव्य शुभारंभ,सांसद विजय बघेल ने किया शुभारंभ,कहा- गतका हमारे देश का गौरवशाली पारंपरिक खेल, हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री मोदी जी पारंपरिक खेलों को नई ऊंचाइयां प्रदान करने और खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने लगातार प्रयासरत

  भिलाई  . असल बात news.   भिलाई में,दूर-दूर के प्रदेशों से आए ऊर्जावान उत्साहित खिलाड़ियों की उपस्थिति में राष्ट्रीय गतका चैंपियनशिप 2025 क...

Also Read










 

भिलाई  .

असल बात news.  

भिलाई में,दूर-दूर के प्रदेशों से आए ऊर्जावान उत्साहित खिलाड़ियों की उपस्थिति में राष्ट्रीय गतका चैंपियनशिप 2025 का आज भव्य शुभारंभ हूआ.समारोह में मुख्य अतिथि दुर्ग लोकसभा क्षेत्र के सांसद विजय बघेल ने चैंपियनशिप का शुभारंभ किया और खेलों के शुरुआत की घोषणा की. इस प्रतियोगिता में देशभर से 12 राज्यों की टीम के खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं. समारोह में बोलते हुए सांसद विजय बघेल ने अपने उद्बोधन ने कहा कि हमारे देश में अब अपने पारंपरिक खेलों को प्रोत्साहित,नई ऊंचाइयां प्रदान करने के लगातार प्रयास हो रहा है.हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री मोदी जी पारंपरिक खेलों को नई ऊंचाइयां प्रदान करने और खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने लगातार प्रयासरत हैं.गतका हमारे देश का गौरवशाली पारंपरिक खेल है और भिलाई में इसकी राष्ट्रीय प्रतियोगिता के आयोजन से इस खेल को खेल की दुनिया में नई पहचान मिलेगी.

यहां गुरु नानक हायर सेकेंडरी स्कूल परिसर में शुरू हुई 13वीं राष्ट्रीय गतका चैंपियनशिप में देशभर से 12 प्रदेशों के खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं. यह प्रतियोगिता लड़के और लड़कियों के लिए अलग-अलग आयु वर्ग में आयोजित है.उद्घाटन समारोह में अलग-अलग राज्यों के खिलाड़ियों की उपस्थिति से यह परिसर मिनी इंडिया नजर आ रहा था. न्यू गतका स्पोर्ट्स एसोसिएशन छत्तीसगढ़ के तत्वावधान में आयोजित इस राष्ट्रीय प्रतियोगिता में नेशनल गतका एसोसिएशन ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष हरजीत सिंह गरेवाल भी उपस्थित हुए थे. इसमें तमिलनाडु,दिल्ली,चंडीगढ़,झारखंड, महाराष्ट्र,छत्तीसगढ़,हरियाणा,तेलंगाना आंध्र प्रदेश,मध्य प्रदेश इत्यादि राज्यों से खिलाड़ी हिस्सा लेने पहुंचे हैं.

उद्घाटन समारोह में सांसद विजय बघेल ने अपने उद्बोधन में आगे कहा कि अपने लोकसभा क्षेत्र में आयोजित इस राष्ट्रीय गतका चैंपियनशिप  में हिस्सा लेने पहुंचे विभिन्न प्रदेशों के खिलाड़ियों का वे दिल से स्वागत, अभिनंदन करते हैं. उन्होंने खिलाड़ियों मैं नया जोश भरते हुए कहा कि वह स्वयं भी खिलाड़ी हैं और राष्ट्रीय स्तर तक की कबड्डी की प्रतियोगिता में हिस्सा लिया है जिसमें वर्ष 1983 में  उनके प्रतिनिधित्व वाली, मध्य प्रदेश की कबड्डी टीम को स्वर्ण पदक जीतने में सफलता मिली थी. उन्होंने कहा कि गतका अत्यंत जोशीला खेल है और इसके खिलाड़ियों का ऐसा अद्भुत प्रदर्शन लगता है कि मानो कोई मशीन खेल रही हो. उन्होंने कहां की हमारे देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए लगातार काम कर रहे हैं. देश खेलेगा तो खिलेगा,हम फिट रहेंगे तो हिट रहेंगे. उन्होंने कहा कि देश के विभिन्न पारंपरिक खेलों को प्रोत्साहित करने के लिए लगातार प्रयास किया जा रहे हैं. गतका पंजाब का पारंपरिक खेल है,इसे लोकप्रिय बनाते हुए अब एशियाड और ओलंपिक में शामिल करने के लिए कोशिश से हो रही है.

कार्यक्रम में प्रारंभ में अतिथियों का  पुष्प गुच्छ भेंट कर  स्वागत किया गया आयोजन समिति की तरफ से मुख्य अतिथि सांसद विजय बघेल का शाल श्रीफल और स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया गया. चैंपियनशिप के आयोजन में छत्तीसगढ़ सिख पंचायत के अध्यक्ष जसवीर सिंह चहल,न्यू गतका स्पोर्ट्स एसोसिएशन छत्तीसगढ़ के चेयरमैन इंद्रजीत सिंह छोटू, महासचिव जसवंत सिंह खालसा के महत्वपूर्ण भागीदारी है. कार्यक्रम में सर्व श्री मल्टीटाइजिंग गुरु गोविंद सिंह निर्मल सिंह बलविंदर सिंह परमजीत सिंह गुरमीत सिंह बिंदु पात्री, पृथ्वी रोहणी, जसवंत सिंह  सहित समाज के बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे. प्रतियोगिता में लगभग 500 खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं और इनका  यहां से आगे देश की विभिन्न प्रतियोगिताओं के लिए चयन किया जाएगा.