भिलाई दुर्ग . असल बात news. 0 अशोक त्रिपाठी दुर्ग लोकसभा क्षेत्र में,बड़ा खेल महोत्सव,"सांसद खेल महोत्सव" का...
भिलाई दुर्ग .
असल बात news.
0 अशोक त्रिपाठी
दुर्ग लोकसभा क्षेत्र में,बड़ा खेल महोत्सव,"सांसद खेल महोत्सव" का आयोजन होने जा रहा है.इसकी सबसे बड़ी विशेष बात है कि इसमें शहरी क्षेत्र के खिलाड़ी तो हिस्सा लेंगे ही,ग्रामीण क्षेत्र के खिलाड़ी भी बढ़कर हिस्सा लेने जा रहे हैं. दुर्ग लोकसभा क्षेत्र,इस खेल में हिस्सा लेने वाले,खिलाड़ियों के रजिस्ट्रेशन के मामले में अब पूरे देश में अव्वल हो गया है. यहां से अब तक चार लाख 80 हजार763 खिलाड़ी इस खेल में हिस्सा लेने के लिए रजिस्ट्रेशन करा चुके हैं और इसके साथ यह लोकसभा क्षेत्र पूरे देश में नंबर वन स्थान पर पहुंच गया है. आज पूरे लोकसभा क्षेत्र के वरिष्ठ जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में इस सांसद खेल महोत्सव की ट्रॉफी का अनावरण किया गया.इस अनावरण समारोह में सांसद विजय बघेल मुख्य अतिथि थे.तो वहीं उनके साथ दुर्ग ग्रामीण क्षेत्र के विधायक श्री ललित चंद्राकर, विधायक अहिवारा श्री डोमलाल कोर्सेवाडा, विधायक श्री रिकेश सेन,पूर्व मंत्री श्रीमती रमशिला साहू,बेमेतरा की जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती कल्पना योगेश तिवारी,विशेष रूप से उपस्थित थे.सांसद विजय बघेल ने इस अवसर पर बोलते हुए कहा कि इस खेल महोत्सव से,क्षेत्र के खिलाड़ियों को बड़ा अवसर मिलने जा रहा है.इस आयोजन से सद्भावना और खेल भावना का भी विकास होगा,
सांसद खेल महोत्सव में रजिस्ट्रेशन के मामले में दुर्ग लोकसभा क्षेत्र में नई ऊंची पहचान बना ली है.इसमें रजिस्ट्रेशन में यह लोकसभा क्षेत्र पूरे देश में नंबर स्थान पर आ गया है.इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि इस खेल नगरी में खिलाड़ियों का खेल के प्रति कितना अधिक रुझान है. इस खेल महोत्सव में हिस्सा लेने के लिए अभी भी रजिस्ट्रेशन जारी है और यह रजिस्ट्रेशन आगामी 11 अक्टूबर तक चलेगा. इस महोत्सव में विजयी खिलाड़ियों को प्रदान करने के लिए विशेष ट्रॉफी बनाई गई है.आज समारोह में इसका अनावरण किया गया.
यह उल्लेखनीय है कि यह खेल महोत्सव पंचायत एवं वार्ड स्तर पर 12 अक्टूबर से शुरू हो जाएगा. यहां से चुने गए खिलाड़ी कलस्टर स्तर पर की प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे जोकि 16 एवं 17 अक्टूबर को आयोजित होगी. इसके बाद विधानसभा स्तर की प्रतियोगिताएं होगी जो की 10 से 15 नवंबर तक चलेगी. विधानसभा स्तर से चुने गए खिलाड़ी मुख्य प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे. लोकसभा स्तर की यह प्रतियोगिता सिविक सेंटर भिलाई खेल मैदान में 23 से 25 दिसंबर तक चलेगी. यह उल्लेखनीय है कि इसमें प्रमुख खेलों में कुश्ती,वेटलिफ्टिंग,योगासन, और एथलेटिक्स तथा वॉलीबॉल की प्रतियोगिताएं होने वाली है. इसके साथ इसमें पारंपरिक खेलों सुरीली कुर्सी, गेड़ी,खो-खो, कबड्डी को भी शामिल किया गया है जिसकी अलग से प्रतियोगिताएं होंगी.
अनावरण समारोह में जनपद अध्यक्ष दुर्ग श्रीमती कुलेश्वरी देवांगन, जनपद पंचायत अध्यक्ष पाटन श्रीमती कीर्ति नायक, जनपद पंचायत अध्यक्ष बेमेतरा हेमा दिवाकर, जनपद अध्यक्ष नवागढ़ ख़ोरबहरा राम साहू, जनपद उपाध्यक्ष नवागढ़ माया हीरा बारले, बेमेतरा भाजपा जिला अध्यक्ष के प्रतिनिधि के रूप में श्री प्रणीश रजक, अहिवारा पूर्व विधायक संवराराम डेहरे, भिलाई नगर निगम नेता प्रतिपक्ष भोजराज सिंह, सांसद प्रतिनिधि प्रमोद सिंह, सांसद प्रतिनिधि राजा पाठक, भाजपा भिलाई जिला महिला मोर्चा अध्यक्ष श्रीमती सिटी कौशिक,श्रीमती दिव्या भसीन, भाजपा जिला दुर्ग अध्यक्ष सुरेंद्र कौशिक निलेश देशमुख,अजय पाणिकर, राघवेंद्र प्रताप सिंह, शिल्पी देशमुख, रामकुमार धनकर,राजेश सिंह, गोपाल वर्मा, निशु पांडे विश्व रतन सिन्हा, सुभाष साव सहित दुर्ग लोकसभा के सभी मंडल अध्यक्ष, एवं भारतीय जनता पार्टी के सभी पदाधिकारी उपस्थित रहे।