रायपुर . असल बात news. 28 अक्टूबर 2025. समता कॉलोनी के आमा तालाब में छठ महापर्व की भोर आज कुछ अलग ही दृश्य लेकर आई। जल में डूबते-उतरते द...
रायपुर .
असल बात news.
28 अक्टूबर 2025.
समता कॉलोनी के आमा तालाब में छठ महापर्व की भोर आज कुछ अलग ही दृश्य लेकर आई। जल में डूबते-उतरते दीपों के बीच, लहरों पर चलती आस्था की नाव पर विधायक पुरंदर मिश्रा स्वयं सूर्योदय से पहले उपस्थित हुए। पांच बजे की ठंडी हवा में जब व्रती सूर्यदेव को अर्घ्य अर्पित कर रहे थे, ठीक उसी समय नाव पर सवार विधायक उनके बीच पहुँचकर शुभकामनाओं की रोशनी लेकर आए।
भीगे कदम, हाथों में दौना और चेहरे पर विश्वास की चमक। वातावरण ऐसा कि मानो सूरज की पहली किरण हर मनोकामना को सुनने के लिए उतावली हो। विधायक मिश्रा ने छठी मैया से क्षेत्र के हर परिवार के जीवन में समृद्धि और खुशियाँ बरसाने की कामना की। उनकी खुशी इस बात से भी झलक रही थी कि इतनी बड़ी संख्या में उपासक अपने धर्म और संस्कृति के प्रति समर्पित भाव से उपस्थित रहे।
तालाब किनारों से लेकर नाव तक हर जगह जयघोष और भक्ति का सुर गूंज रहा था। हर श्रद्धालु के चेहरे पर गर्व था कि उनका त्योहार न सिर्फ परंपराओं को जोड़ता है, बल्कि जनप्रतिनिधियों को भी जन-आस्था से सीधा जोड़ देता है। आयोजन में स्थानीय जनप्रतिनिधि, समाज के प्रमुख पदाधिकारी और बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल रहे।
कार्यक्रम में भाजपा जवाहर नगर मंडल अध्यक्ष संदीप जांघेल, बढ़ाई समाज अध्यक्ष एवं मंडल महामंत्री रमेश शर्मा, तात्यापारा वार्ड पार्षद श्वेता विश्वकर्मा, भाजयुमो जिला महामंत्री अर्पित सूर्यवंशी, जिला उपाध्यक्ष अश्वनी विश्वकर्मा, गुरमीत सिंह, शंकर शर्मा, सूरज शर्मा, दिनेश शर्मा, प्रनीत जैन सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे।



"
"
" alt="" />
" alt="" />


