भिलाई . असल बात. News. वैसे तो,कहा जाता है कि संवैधानिक तौर पर पार्षद को कोई अधिकार नहीं है,लेकिन यहां समाज के हित के कार्य को रूकवा देन...
भिलाई .
असल बात. News.
वैसे तो,कहा जाता है कि संवैधानिक तौर पर पार्षद को कोई अधिकार नहीं है,लेकिन यहां समाज के हित के कार्य को रूकवा देने में पार्षद को बड़ी जीत ली है.पत्रकार कॉलोनी में वृक्षारोपण जैसे पुण्य के कार्यको रुकवाने के मामले में इस पार्षद को बड़ी जीत मिली है और नगर निगम का वृक्षारोपण का अभियान रोक दिया गया है. नगर निगम के द्वारा इस कॉलोनी के गार्डन में लगभग 300 पौधे लगाए जा रहे थे. और इसके लिए काफी काम कर लिया गया था. गड्ढे तक खोद दिए गए थे. लेकिन उक्त पार्षद अड़ गया और यहां वृक्षारोपण नहीं करने दिया. इस मामले में उक्त पार्षद को बड़ी जीत मिली है और यहां वृक्षारोपण का काम रोक दिया गया है.अतिक्रमणकारियों को संरक्षण देने के प्रयास में पार्षद को जीत मिल जाने से पत्रकार कॉलोनी में, अब शायद, कभी वृक्षारोपण नहीं हो सकेगा. नगर निगम के अधिकारी के द्वारा इस महान पार्षद का नाम नहीं बताया जा रहा है इसलिए हम उसके नाम का उल्लेख नहीं कर पा रहे हैं.




"
"
" alt="" />
" alt="" />


