Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

Automatic Slideshow


धान खरीदी शुरू होने से पहले सक्रिय हुए बिचौलिए, ओडिशा से ला रहे धान, सीमावर्ती जिलों में हो रहा अवैध भंडारण

  गरियाबंद। धान खरीदी शुरू होने से पहले ओडिसा की सीमा से लगे क्षेत्रों में बिचौलिए फिर सक्रिय हो गए हैं. हमेशा की तरह ओडिसा से धान लाकर समर...

Also Read

 गरियाबंद। धान खरीदी शुरू होने से पहले ओडिसा की सीमा से लगे क्षेत्रों में बिचौलिए फिर सक्रिय हो गए हैं. हमेशा की तरह ओडिसा से धान लाकर समर्थन मूल्य में खपाने के लिए अवैध भंडारण शुरू कर दिया है. बिचौलियों की सक्रियता देखते हुए अब प्रशासन भी अलर्ट मोड में है.


बीती रात देवभोग तहसीलदार ने ओडिसा नवरंगपुर जिले की सीमा से 400 बोरा से ज्यादा मात्रा में धान भर कर आ रहे ओडिसा पासिंग ट्रक को जप्त कर लिया है. सूचना मिली थी कि यह ट्रक लगातार सीमावर्ती इलाके में धान डंप कर रहा है. पकड़े जाने पर ट्रक चालक कोई भी वैधानिक दस्तावेज नहीं दिखा सका.


दरअसल, इलाके के कृषि रकबे में प्रति एकड़ अधिकतम 10 से 12 क्विंटल धान की पैदावारी होती है, जबकि सरकार 20 क्विंटल तक खरीदी करती है. अंतर की मात्रा को भरपाई करने के लिए किसान ओडिसा से लाते हैं. ओडिसा में धान की दोनों सीजन में बंफर पैदावारी होती है, ऐसे में कम कीमत में लाकर बिचौलिए भी जमकर मुनाफाखोरी करते हैं.