दुर्ग,असल बात मुख्य अतिथि के रूप में रीजन ७ के रीजन चेयर पर्सन एमजेएफ लायन राजकुमार शर्मा उपस्थित हुए ! कार्यक्रम प्रभारी लायन महमूद अली हिर...
दुर्ग,असल बात
मुख्य अतिथि के रूप में रीजन ७ के रीजन चेयर पर्सन एमजेएफ लायन राजकुमार शर्मा उपस्थित हुए !
कार्यक्रम प्रभारी लायन महमूद अली हिरानी थे !अध्यक्ष लायन आकांक्षा मिश्रा तिवारी ने स्वागत भाषण के पश्चात कार्यक्रम में खालसा पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल ने अपनी प्रस्तुति दी !साथ ही श्री महावीर विद्यालय के विद्यार्थियों ने अपनी बेहतरीन प्रस्तुति पेश की !साथ ही साथ विद्यार्थियों ने एकल गीतों की भी प्रस्तुति बड़े ही आकर्षक ढंग से दी !
निर्णायक के रूप में एलोरानी बसक उपस्थित थी !
ध्वज वंदन पी एम जे एफ लायन सतीश सुराणा ने की !
सेवा सप्ताह की जानकारी लायन अमर सिंह गुप्ता ने दी!शालाओ के संगीत शिक्षक भी उपस्थित रहे !
निर्णायक ने निर्णय लेते हुए खालसा पब्लिक स्कूल को प्रथम श्री महावीर विद्यालय को द्वितीय ट्रॉफी से सम्मानित किया !एकल गीतों के लिए भी विद्यार्थियों को पुरस्कार दिए गए !सभा का संचालन एम के एफ लायन रौनक जमाल ने किया !आभार लायन महमूद अली हिरानी ने किया !अध्यक्ष लायन आकांक्षा मिश्रा तिवारी ने सभी प्रतियोगीओं को पुरस्कृत किया !अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेट किए गए !
असल बात,न्यूज



"
"
" alt="" />
" alt="" />


