Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

छठ पूजा से पूर्व महादेवघाट में नगर निगम ने विशेष सफाई अभियान चलाया, पोकलेन मशीन की मदद से की गई सफाई

  रायपुर. राजधानी रायपुर में 25 अक्टूबर 2025 से शुरू होने वाले सूर्य उपासना के पवित्र पर्व छठ पूजा (Chhath Puja) की तैयारियों को लेकर नगर न...

Also Read

 रायपुर. राजधानी रायपुर में 25 अक्टूबर 2025 से शुरू होने वाले सूर्य उपासना के पवित्र पर्व छठ पूजा (Chhath Puja) की तैयारियों को लेकर नगर निगम रायपुर ने महादेवघाट पर विशेष सफाई अभियान (Special Cleanliness Campaign) शुरू किया है. यह अभियान महापौर मीनल चौबे, स्वास्थ्य विभाग अध्यक्ष गायत्री सुनील चंद्राकर और आयुक्त विश्वदीप के निर्देश पर जोन क्रमांक 8 के स्वास्थ्य विभाग द्वारा चलाया जा रहा है.



पोकलेन मशीन और सफाई गैंग की तैनाती

महादेवघाट छठ पूजा समिति के अनुरोध पर भगवान सूर्यनारायण के भक्तों की सुविधा और Clean Environment सुनिश्चित करने के लिए यह Cleanliness Drive शुरू किया गया है. जोन 8 के अध्यक्ष प्रीतम सिंह ठाकुर, माधव राव सप्रे वार्ड (क्रमांक 69) के पार्षद महेंद्र औसर, संत रविदास वार्ड (क्रमांक 70) के पार्षद अर्जुन यादव, जोन कमिश्नर राजेश्वरी पटेल और कार्यपालन अभियंता अतुल चोपड़ा के मार्गदर्शन में पोकलेन मशीन (Poclain Machine) और विशेष सफाई गैंग (Cleaning Crew) को तैनात किया गया है.


निरंतर Monitoring और निरीक्षण

इस सफाई अभियान की Continuous Monitoring जोन 8 के स्वास्थ्य अधिकारी गोपीचंद देवांगन और स्वच्छता निरीक्षक रितेश झा द्वारा की जा रही है. जोन 8 के अधिकारियों ने महादेवघाट को छठ पूजा से पहले Top Priority के आधार पर स्वच्छ और व्यवस्थित बनाने के लिए सख्त निर्देश दिए हैं. यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि भक्तों को पूजा-अर्चना के लिए Hygienic Environment उपलब्ध हो.