Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

बेल्हारी में लाखों रुपए के विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमि पूजन, सांसद विजय बघेल ने किया.. लोकार्पण, भूमि पूजन... कहा, किसी भी गांव के लोगों में सुमति और एकजुटता रहने से, वहां विकास कार्यों में आती है तेजी... और बढ़ती है समृद्धि खुशहाली..

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के प्रधानमंत्री आवास योजना की उपलब्धियों को... दोहराते हुए कहा कि अब पाटन में हर ग्रामीण.. का होगा पक्का घर... ...

Also Read
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के प्रधानमंत्री आवास योजना की उपलब्धियों को... दोहराते हुए कहा कि अब पाटन में हर ग्रामीण.. का होगा पक्का घर...












पाटन,दुर्ग  .

असल बात news.  

यहां जनपद पंचायत पाटन के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत बेल्हारी में लाखों रुपए के विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमि पूजन किया गया. कार्यक्रम में दुर्ग लोकसभा क्षेत्र के सांसद विजय बघेल मुख्य अतिथि थे और उन्होंने विधिवत पूजा-अर्चना कर इन कार्यों का लोकार्पण और भूमि पूजन किया.इस अवसर पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि गांवों में विकास कार्यों के लिए हमें राजनीतिक पूर्वाग्रह से दूर रहना चाहिए. उन्होंने कहा कि ग्रामीणों में सद्भावना,सुमति और एकजुटता होनी चाहिए तभी प्रत्येक गांव का समुचित विकास हो सकता है. कार्यक्रम में गांव की कई महिलाओं ने भाजपा में प्रवेश भी किया.वहीं कई ग्रामीणों को चाबी सौंपकर प्रधानमंत्री आवास प्रदान किया गया.कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला पंचायत सदस्य कल्पना नारद साहू ने की.

प्रदेश में नई सरकार बनने के बाद ग्रामीण क्षेत्र में भी विकास कार्यों में तेजी आ रही है.इसके साथ लोकार्पण और भूमि पूजन का सिलसिला भी बढ़ते जा रहा है.बेल्हारी गांव में भी इसी विकास की शुरुआत हुई है.यहां विभिन्न मदों से किए गए विकास कार्यों का लोकार्पण किया गया और नए स्वीकृत विकास कार्यों का भूमि पूजन किया गया.इस कार्यक्रम में ग्रामीणों की भारी भीड़ नजर आई. कई ग्रामीण  महिलाओं के भाजपा में प्रवेश से यह भी संदेश देने की कोशिश की गई कि क्षेत्र में भाजपा का ग्राम बढ़ता जा रहा है.वही गांव के सरपंच के द्वारा मुख्य अतिथि सांसद श्री बघेल से क्षेत्र में कुछ नए विकास कार्यों की मांग भी की गई.

सांसद विजय बघेल ने अपने उद्बोधन में कहा कि भारतीय जनता पार्टी अंत्योदय यानी बिना किसी भेदभाव के अंतिम पंक्ति के लोगों के विकास की बात करती है.गांव का काम व्यक्तिगत नहीं होता है.गांवों के विकास के लिए होता है.उन्होंने कहा कि हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने अभी, प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत सभी को पक्का आवास देने का संकल्प किया है.पूरे पाटन विकासखंड में भी सभी को पक्का आवास आबंटित करने की योजना पर तेजी से काम चल रहा है. सर्वे में जिनका नाम पहले छूट गया था अब उनका भी सर्वे हो गया है और सभी को पक्का आवास मिलेगा. अब कोई भी पक्के आवास से वंचित नहीं रह जाएगा. उन्होंने प्रदेश की पूर्व  कांग्रेस सरकार को घेरते हुए कहा कि,उस समय हमारे जनप्रतिनिधियों के साथ अच्छा नहीं किया गया.सिर्फ हद तक नीचा दिखाने की कोशिश की गई.अपमान किया गया.हमारे लोगों को झूठे आरोपों में, जेल तक भेज दिया गया.अब ऐसा कृकृत्य करने वाले उन लोगों को शर्म आ रही है.



इस दौरान गांव की रामायण मंडली के द्वारा सांसद विजय बघेल का शाल श्रीफल और गदा भेट कर सम्मान किया गया. गदा भेंट किए जाने पर उन्होंने मजाकिया लहजे में कहा कि पिछली बार जनप्रतिनिधियों को नीचा दिखाने,अपमान करने का बहुत काम किया गया है.अब इसे महसूस करने का वक्त भी आ गया है.रामायण मंडली का यह गदा,इस वक्त काम आएगा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस में भी बहुत अच्छी सोच वाले युवा और सियान हैं जो गलत के विरुद्ध बोलते हैं लेकिन ऊपर से आदेश आ जाता है तो सब कुछ सही को छोड़कर भी बैठना पड़ता है.

भूमिपूजन एवं लोकार्पण समारोह में सर्वश्री भाजपा के प्रदेश मंत्री जितेंद्र वर्मा,जिला पंचायत सभापति नीलम राजेश चंद्राकर,जनपद पंचायत की अध्यक्ष कीर्ति नायक,जनपद सदस्य खेमलाल देशलहरे,नगर पंचायत पाटन के अध्यक्ष निक्की भाले,कमलेश साहू, कमलेश चंद्राकर,रूपसिंह,नारद साहू निर्मल जैन,भगवानसिंह चंद्राकर नरेश केला,देशराम साहू,दिलीप साहू शैलेंद्री मांडवी,सांसद प्रतिनिधि राजा पाठक, बाबा वर्मा,श्रीकांत चंद्राकर,देवेंद्र ठाकुर,रवि सिंगौर,उत्तम भाई रिगरी पोषण वर्मा तथा विभिन्न ग्राम पंचायतों के सरपंच और सैकड़ो की संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे.

स्वागत भाषण ग्राम के सरपंच अमित अग्रवाल ने दिया और कार्यक्रम का संचालन मनीष चंद्राकर ने किया.