रायपुर . असल बात news. रेलवे स्टेशन पर बैटरी चलित वाहन और ट्रालियों के उपयोग के लिए टेंडर कॉल करने का यहां कुली वर्ग के द्वारा जबरदस्त व...
रायपुर .
असल बात news.
रेलवे स्टेशन पर बैटरी चलित वाहन और ट्रालियों के उपयोग के लिए टेंडर कॉल करने का यहां कुली वर्ग के द्वारा जबरदस्त विरोध किया जा रहा है. रेलवे लाइसेंसी पोर्टर्स मजदूर सहकारी संस्था मर्यादित रायपुर के तत्वावधान में कोली वर्ग के लोगों ने जबरदस्ती विरोध शुरू कर दिया है और आंदोलन पर बैठ गए हैं. संस्था की ओर से कहा गया है कि हम शांतिपूर्ण आंदोलन करेंगे लेकिन जब तक जीवकोपार्जन के लिए ठोस व्यवस्था नहीं होती तब तक चुप नहीं बैठेंगे.
संस्था के अध्यक्ष धानेश्वर साहू तथा जे वेंकट राव, कुलेश्वर लाल साहू, विक्रम जीत वर्मा, बोधन साहू सुरेश यादव सुभाष निर्मलकर रेखाराम साहू इत्यादि ने बताया कि रेलवे के आधुनिकीकरण और निजीकरण के चलते कुलियों के सामने आजीविका का भीषण संकट खड़ा हो रहा है. रेलवे स्टेशन पर चलने के लिए बैटरी चलित वाहन और ट्रालियों का टेंडर लिया गया है इससे यात्रियों का सामान कुलियों के बजाय अब मशीन से ढोया जाएगा और इसका नतीजा कुलियों की रोजी रोटी के खतरे में पड़ जाने के रूप में सामने आएगा.