Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

Automatic Slideshow


AI तकनीक से छात्राओं की अश्लील तस्वीरें बनाकर वायरल करने वाला छात्र गिरफ्तार, बिलासपुर से पुलिस ने पकड़ा

रायपुर   . असल बात news.   नई तकनीक ए आई की विकृतियां छत्तीसगढ़ में भी दिखने लगी हैं. इसकी काफी पहले से आशंका जाहिर की जा रही है कि इस तकनीक...

Also Read

रायपुर   .

असल बात news.  

नई तकनीक ए आई की विकृतियां छत्तीसगढ़ में भी दिखने लगी हैं. इसकी काफी पहले से आशंका जाहिर की जा रही है कि इस तकनीक से किसी भी फोटो का रूप बदल दिया जाएगा, और सबसे बड़ी आशंका है कि किसी भी फोटो को न्यूड रूप में वायरल किया जा सकता है. अब इसकी शिकायते प्रैक्टिकली आने लगी है.नवा रायपुर स्थित ट्रिपलआईटी में एआई का इस्तेमाल करके तीन दर्जन छात्राओं की अश्लील फोटो बनाने वाले 21 साल के छात्र सैय्यद रहीम अदनान पिता अजहर अली को पुलिस ने गुरुवार को बिलासपुर से गिरफ्तार किया. एक दिन पहले ही पुलिस की एक टीम ने ट्रिपल आईटी जाकर पूरे घटनाक्रम की जानकारी ली थी. हालांकि तब प्रबंधन ने आंतरिक जांच का हवाला देते हुए रिपोर्ट लिखाने से इनकार किया था. गुरुवार को जांच रिपोर्ट के साथ प्रबंधन ने मामले की शिकायत की. इसके तुरंत बाद पुलिस टीम ने बिलासपुर में छापेमारी की और आरोपी छात्र सैय्यद रहीम अदनान को गिरफ्त में ले लिया.



राखी थाने में पुलिस ने प्रबंधन की शिकायत पर धारा 354 बीएनएस एवं 67 आईटी एक्ट के तहत केस दर्ज किया है. आरोपी सैय्यद रहीम अदनान बिलासपुर में जरहाभाठा तिवारी चाल निवासी है. वह ट्रिपल आईटी में इलेक्ट्रॉनिक एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग में 5वें सेमेस्टर (द्वितीय वर्ष) में अध्ययनरत है. एक हफ्ते पहले एक छात्रा को उसकी अश्लील फोटो की जानकारी मिली. संभवतः आरोपी छात्र ने ही उसे भेजा था. इसके बाद मामले का हल्ला मचा और प्रबंधन से छात्राओं ने शिकायत की. प्रबंधन ने शिकायत को गंभीरता से लेते हुए तुरंत लेडी प्रोफेसर के नेतृत्व में एक जांच टीम बनाई. छात्र सैय्यद रहीम अदनान के कमरे की तलाशी लेकर मोबाइल फोन, लैपटॉप व पेन ड्राइव जब्त किया गया. 

पुलिस को प्रबंधन ने जांच रिपोर्ट में जानकारी दी है कि छात्र के मोबाइल फोन और पेन ड्राइव में 36 छात्राओं के अश्लील फोटो मिले हैं. छात्र से पूछताछ करने के बाद बिलासपुर से उसके पालकों को ट्रिपल आईटी में बुलाकर पूरे घटनाक्रम की जानकारी दी गई. छात्र को निलंबित करके उसे हॉस्टल खाली करने कह दिया गया. इसके बाद परिजन छात्र को लेकर बिलासपुर लौट गए थे.

प्रारंभिक जांच में फोटो वायरल होने के सबूत नहीं

नवा रायपुर एएसपी विवेक शुक्ला ने बताया कि आरोपी छात्र से पूछताछ में पता चलेगा कि छात्राओं की अश्लील फोटो बनाने का उद्देश्य क्या था? सैय्यद रहीम अदनान को शुक्रवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा. रिपोर्ट और प्रारंभिक जांच में फोटो वायरल होने के सबूत नहीं मिले हैं. पुलिस पता लगा रही है कि एआई जनरेटेड फोटो का इस्तेमाल करके किसी छात्रा को ब्लैकमेल तो नहीं किया गया है.

सीएम की नाराजगी के बाद पुलिस रिपोर्ट, सबूत भी सौंपे

इधर चर्चा है कि मुख्यमंत्री विष्णुदेय साय ने खुद ट्रिपल आईटी प्रबंधन से पूरी जानकारी ली है. सीएम की नाराजगी जताने के बाद प्रबंधन ने मामले में पुलिस शिकायत की. बुधवार को ही राखी थाने की एक टीम को ट्रिपल आईटी भेजा गया लेकिन तब जांच जारी होने की बात कही गई. गुरुवार को जांच पूरी हो जाने का हवाला देते हुए रिपोर्ट के साथ पुलिस से लिखित शिकायत की गई. एएसपी नवा रायपुर विवेक शुक्ला ने बताया कि लिखित शिकायत, जांच रिपोर्ट के साथ पुलिस को लैपटॉप, मोबाइल फोन एवं पेन ड्राइव भी दिया गया है. जांच रिपोर्ट में छात्राओं के बयान की जानकारी भी दी गई है. गुरुवार को आरोपी को बिलासपुर में गिरफ्तार करके रायपुर लाया गया.