भिलाई,दुर्ग. असल बात news. संत श्री जलाराम बापा की जयंती भिलाई दुर्ग में अत्यंत उत्सवपूर्वक धूमधाम से मनाई गई. इस अवसर पर श्री जलाराम बापा ...
भिलाई,दुर्ग.
असल बात news.
संत श्री जलाराम बापा की जयंती भिलाई दुर्ग में अत्यंत उत्सवपूर्वक धूमधाम से मनाई गई. इस अवसर पर श्री जलाराम बापा की जगह-जगह भव्य शोभायात्रा निकाली गई. और विशेष पूजा अर्चना की गई. दुर्ग लोकसभा क्षेत्र के सांसद विजय बघेल भी इस अवसर पर विभिन्न स्थानों पर जलाराम जयंती समारोह में शामिल हुए. उन्होंने जलाराम बाबा के मंदिर में पहुंचकर आशीर्वाद लिया तथा समाज के लोगों को बधाई और शुभकामनाएं दी. उन्होंने जलाराम बाबा से क्षेत्र की सुख समृद्धि के लिए प्रार्थना की.
जलाराम जयंती के अवसर पर संत बाबा जलाराम मंदिरों में विशेष सजावट की गई थी तथा पूजा अर्चना की गई. श्री जलाराम सेवा समिति बापू नगर खुर्सीपार में श्री जलाराम बापा जयंती महोत्सव का भव्य आयोजन किया गया. यहां से जलाराम बाबा का अभिषेक किया गया तथा अखंड भजन कीर्तन कार्यक्रम रखा गया था. सामूहिक रास गरबा का कार्यक्रम भी हुआ. सांसद विजय बघेल इन कार्यक्रमों में भी शामिल हुए.














"
"
" alt="" />
" alt="" />


