कवर्धा,असल बात भोरमदेव अभ्यारण्य, कवर्धा वनमंडल अंतर्गत तीन दिवसीय “तितली सम्मेलन 2025” (द्वितीय संस्करण) का आयोजन दिनांक 10 से 12 अक्टूबर 2...
कवर्धा,असल बात
भोरमदेव अभ्यारण्य, कवर्धा वनमंडल अंतर्गत तीन दिवसीय “तितली सम्मेलन 2025” (द्वितीय संस्करण) का आयोजन दिनांक 10 से 12 अक्टूबर 2025 तक किया जा रहा है। इस आयोजन का उद्देश्य अभ्यारण्य क्षेत्र में पाई जाने वाली तितलियों के संरक्षण, संवर्धन एवं अध्ययन को प्रोत्साहित करना है।
वनमंडलाधिकारी श्री निखिल अग्रवाल ने बताया कि इस वर्ष तितली सम्मेलन में विभिन्न राज्यों से कुल 450 आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें से 41 प्रतिभागियों का चयन किया गया है। चयनित प्रतिभागी भोरमदेव अभ्यारण्य क्षेत्र में 6 निर्धारित मार्गों पर तितली सर्वेक्षण करेंगे।
कार्यक्रम का शुभारंभ 10 अक्टूबर 2025 को किया जाएगा, जिसमें प्रतिभागियों का स्वागत, पंजीयन तथा कीट वितरण किया जाएगा। इस अवसर पर दो हितग्राहियों को प्रतीकात्मक रूप से दो पौधों का वितरण कर “तितली तिहार” का शुभारंभ किया जाएगा।
दूसरे दिन, 11 अक्टूबर 2025 को सभी प्रतिभागियों को उनके निर्धारित सर्वेक्षण मार्गों पर भ्रमण कराया जाएगा ताकि वे क्षेत्र में पाई जाने वाली विभिन्न प्रजातियों की पहचान और दस्तावेजीकरण कर सकें।
समापन दिवस 12 अक्टूबर 2025 को चिल्फी में आयोजित होगा, जहाँ तीन दिवसीय गतिविधियों के उपरांत सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र प्रदान किए जाएंगे।
असल बात,न्यूज