Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

Automatic Slideshow


संस्कृति, कला, सैरसपाटे के प्रमुख केंद्र भिलाई के सिविक सेंटर की गंदगी कुप्रबंधन से दुर्दशा, इधर-उधर फैले सडे खाद्य पदार्थ,,बजबजाती नालियों, दुर्गंध से बीमारियों के फैलने का खतरा, सांसद विजय बघेल ने किया पूरे क्षेत्र का निरीक्षण, सफाई कार्य युद्ध स्तर पर शुरू करने का निर्देश, जेसीबी लगाकर चैंबरों की सफाई कार्य तत्काल शुरू

संस्कृति,कला,सैरसपाटे के प्रमुख केंद्र भिलाई के सिविक सेंटर की गंदगी कुप्रबंधन से दुर्दशा,इधर-उधर फैले सडे खाद्य पदार्थ,बजबजाती नालियों, दुर...

Also Read











संस्कृति,कला,सैरसपाटे के प्रमुख केंद्र भिलाई के सिविक सेंटर की गंदगी कुप्रबंधन से दुर्दशा,इधर-उधर फैले सडे खाद्य पदार्थ,बजबजाती नालियों, दुर्गंध से बीमारियों के फैलने का खतरा,सांसद विजय बघेल ने किया पूरे क्षेत्र का निरीक्षण,जताई नाराजगी, सफाई कार्य युद्ध स्तर पर शुरू करने का निर्देश,जेसीबी लगाकर चैंबरों की सफाई कार्य तत्काल शुरू  

भिलाई  

असल बात news.  

इस क्षेत्र की ख्याति वर्षों-वर्षों तक दूर-दूर तक रही है.कहां-कहां से लोग यहां घूमने,मनोरंजन के लिए नहीं आते रहे हैं.भिलाई का हृदय स्थल.मेला,संस्कृति,मनोरंजन,खेलकूद की गतिविधियों का प्रसिद्ध केंद्र.यह ख्याति नाम स्थल है सिविक सेंटर भिलाई.यहां घूमने,सैर-सपाटे, मनोरंजन के लिए तो अभी भी लोग दूर-दूर से आते हैं,लेकिन लापरवाही कुप्रबंधन के चलते यह प्रसिद्ध स्थल आज भयंकर दुर्दशा और कई तरह की समस्याओं से जूझ रहा है. जिस स्थल से कला,संस्कृति की मीठी खुशबू उठती थी आज उस क्षेत्र से जगह-जगह पड़े सड़े-गले भोजन गंदे,बजबजाती नाली के पानी की सडांध,आम लोगों को व्याकुल कर देती है.लगता है कि कला,मनोरंजन संस्कृति का यह ऐतिहासिक केंद्र अब अपनी पहचान खोकर बीमार होता जा रहा है.क्षेत्र के सांसद विजय बघेल ने इन्हीं समस्याओं को देखते हुए आज इस क्षेत्र का दौरा किया.उन्होंने इस दौरान क्षेत्र में गंदगी फैलाने वाले दुकानदारों, चाय नाश्ता होटल के दुकानदारों को समझाइस भी दी तथा सड़े गले पदार्थ इधर-उधर ना फेंकने को कहा.उन्होंने सिविक सेंटर में जगह-जगह से गंदे पानी को बहते तथा गटर के कूड़ा करकट से जाम हो जाने की समस्या का भी निरीक्षण किया.इस पर उन्होंने भिलाई इस्पात संयंत्र और नगर निगम के अधिकारियों को क्षेत्र को गंदगी से मुक्त कराने और सिविक सेंटर की सभी समस्याओं निराकरण के लिए तत्काल कड़े उपाय करने का निर्देश दिया है. सांसद विजय बघेल ने व्यापारी वर्ग को भी चेताते हुए कहा है कि खाद्य पदार्थ बेचने वाले व्यापारियों को गंदगी,अस्वच्छता,नाली को जाम होने से रोकने के लिए स्वयं भी ध्यान देना चाहिए. नहीं तो गंदगी से बीमारी फैलेगी तो आगे बहुत बड़ा एक्शन होगा और इसके लिए यही सब लोग जिम्मेदार होंगे.

सिविक सेंटर में ऐसा नहीं है कि अब पानी निकासी की नाली, गटर चैंबर जैसी व्यवस्थाएं पूरी तरह से ध्वस्त हो गई है.यह व्यवस्थाएं तो जस की तस बनी हुई है लेकिन इस पर अतिक्रमण हो गया है. पिछले वर्षों में इस पूरे सेंटर में चिकन चिली,वेज- नॉनवेज पराठे, मटन पनीर, गुपचुप चाय स्नेक्स पाव भाजी वालों की बाढ़ आ गई है. अनियंत्रित अव्यवस्थित बाढ़. मनमर्जी की बाढ़, जिसे जहां मन चाहा अपना ठेला सजाना शुरू कर दिया और यह क्रम चलना गया.तो पूरा सेंटर धीरे-धीरे बी रौनक होता गया.अब तो नशेवालों को भी एक अलग से भीड़ जमा होने लगी है. तो वेस्ट मटेरियल निकालना भी बढ़ गया है.मनमानी और अनियंत्रण इधर अधिक बढ़ गया है कि वेस्ट मटेरियल सीधे चेंबर में ठूंस दिया जा रहा है.जो जानकारी है,शिकायते सामने आ रही है उसके अनुसार यहां खाना, मांसाहार,स्नेक्स इत्यादि बेचने वाले लोगों के द्वारा अपने-अपने सेंटर का वेस्ट मटेरियल इसी चेंबर में डायरेक्ट डाल दिया जा रहा है.ऐसे में सभी चैंबर जाम हो गए हैं.हर जगह उसमें से पानी ऊपर से बह रहा है.उसमें कूड़ा करकट गंदगी से जाम होना होना स्पष्ट दिख जाता है. जगह-जगह खाने की वस्तुएं पड़ी भी दिख जाती है.जिन पर मक्खियों, मच्छर भिनकते दिख जाते हैं. यहां के एक बहुत बड़े क्षेत्र में ऐसी विकराल स्थिति दिखती है.जो 140रु प्लेट दोसा बेच रहा है, और जो ₹60 प्लेट दोसा बेच रहे हैं दोनों जगह वैसे ही बदबूदार गंदगी उठ रही हैं, बजबजाती नालियां दिख रही हैं..कहीं अगल-बगल,तो कहीं पिछवाड़े की ओर.और यहीं से संक्रामक बीमारियों के फैलने का खतरा बढ़ जाता है.ऐसा लगता है कि सिविक सेंटर में अब यह खतरा सर पर मंडरा रहा है. और यह कभी भी भयंकर रूप ले सकता है.

सांसद विजय बघेल सिविक सेंटर क्षेत्र में व्यापत गंदगी,जाम गटर और इधर-उधर पहले बहते गंदे पानी,बजबजाती नालियां और उससे उठती सडांध जैसी समस्या की शिकायतों पर क्षेत्र का निरीक्षण करने सुबह से ही क्षेत्र में पहुंच गए थे. उनके निर्देश पर भिलाई इस्पात संयंत्र और नगर निगम के अधिकारी भी यहां पहुंचे थे. और इस क्षेत्र में जैसी शिकायतें मिली थी हर जगह वैसे ही स्थिति नजर आई. बजबजाती नालियों के पास खड़े होना मुश्किल हो रहा था. उससे उठ रही सडांध सांस लेना दूभर कर दे रही थी.कई जगहों से गंदा पानी खुले स्थान पर भलभलाते बहता,साफ-साफ दिख रहा था.इस समय,कहीं ऐसा लग ही नहीं रहा था कि यह संस्कृति,मनोरंजन कला का केंद्र है, जिसने भिलाई को अलग पहचान दी है. जहां दूर-दूर से लोग मनोरंजन घूमने,सैर-सपाटे के लिए आते हैं और यहां से भिलाई की हरियाली स्वच्छता हरे-भरे स्थान की यादे लेकर जाते रहे हैं.यहां से अपने जेहन में ऐसी यादों को सजाओ कर ले जाते रहे हैं.इसकी जगह अब यह पूरा क्षेत्र अव्यवस्थाओं का शिकार दिख रहा है.

सांसद विजय बघेल के निरीक्षण के दौरान इस पूरे स्थल का नक्शा बिगड़ा हुआ नजर आया.जगह-जगह उग आए अतिक्रमण साफ-साफ दिख रहे थे. एक तरफ गंदा पानी बहता दिख रहा था, वहीं बगल में चाय और नाश्ता भी परोसा जा रहा था.वहीं सडांध के बीच लोग,वहां नाश्ता करने के लिए मजबूर दिखते हैं.

सांसद विजय बघेल ने लोगों की समस्याओं को बीएसपी और नगर निगम के अधिकारियों को प्रत्यक्ष दिखाया और उन्हें बताया कि इस ख्यातिनाम क्षेत्र की तस्वीर लापरवाही और कुप्रबंधन की वजह से कैसे बदल गई है. बदहाल हो गई है और कैसे इसकी दुर्दशा होती जा रही है.उन्होंने अधिकारियों को गंदे पानी की निकासी की व्यवस्था के लिए तत्काल समुचित प्रबंध करने को कहा है.तथा कूड़ा कचरा हटाने तथा गंदगी को साफ करने के लिए तुरंत अभियान चलाने का निर्देश दिया है. 

 सांसद विजय बघेल ने इस दौरान मीडिया के लोगों से बातचीत करते हुए कहा कि बीएसपी प्रबंधन और नगर निगम के द्वारा पूरे सिविक सेंटर क्षेत्र में सफाई का कार्य किया जा रहा है. पिछले दो दिनों से लगभग 2 किलोमीटर क्षेत्र में चेंबर को साफ किया जा रहा है. लेकिन चैंबर गंदगी कूड़ा करकट से इस तरह से जाम है कि उसे साफ करने में बड़ी दिक्कतें आ रही हैं. इस गंदगी और गंदे पानी के बाहर रहने की मुख्य वजह यही है कि यहां के खाने पीने की चीज बेचने वाले व्यापारियों के द्वारा अपना वेस्ट मटेरियल चेंबर में सीधे डाल दिया जा रहा है. दुकानदारों को समझाइए दी गई है. गंदगी से बीमारी फैलेगी तो उसके जिम्मेदार यही लोग माने जाएंगे. ऐसे में आगे बड़ा एक्शन दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि अभी हम साफ सफाई और गंदगी को फैलने से रोकने की ओर ध्यान दे रहे हैं तथा स्थानीय व्यापारियों को समझाया गया है. इससे समस्या का कुछ हद तक निराकरण हो सकता है.