Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

Automatic Slideshow


धरसींवा में मनरेगा श्रमिक महिला की मौत – ठेकेदार व अधिकारियों की लापरवाही उजागर, कांग्रेस ने FIR और मुआवजा की माँग उठाई

रायपुर,असल बात धरसींवा ब्लॉक अंतर्गत ग्राम पंचायत नगरगांव की मनरेगा श्रमिक महिला ललिता निषाद की 23 सितम्बर 2025 को ट्रैक्टर दुर्घटना में हुई...

Also Read

रायपुर,असल बात



धरसींवा ब्लॉक अंतर्गत ग्राम पंचायत नगरगांव की मनरेगा श्रमिक महिला ललिता निषाद की 23 सितम्बर 2025 को ट्रैक्टर दुर्घटना में हुई मौत ने पूरे क्षेत्र को झकझोर दिया है। खपरी निवासी गिवेर्धन वर्मा द्वारा नगरगांव से चार श्रमिकों को अवैध रूप से ट्रैक्टर में बैठाकर दूसरे ग्राम पंचायत पेवार ब्लॉक लेन ले जाया गया। इसी दौरान दुर्घटना हो गई और निर्दोष महिला श्रमिक ललिता निषाद की मौके पर ही मृत्यु हो गई। यह घटना न केवल अत्यंत दुखद है बल्कि मनरेगा योजना के संचालन में गंभीर अनियमितताओं और अधिकारियों-ठेकेदार की लापरवाही को उजागर करती है।


कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने इसे गंभीर मामला बताते हुए धरसींवा थाना प्रभारी को लिखित शिकायत पत्र और तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन में कहा गया है कि मनरेगा अधिनियम में ठेकेदार की कोई भूमिका नहीं है, फिर भी ठेकेदार कैसे सक्रिय रहा? श्रमिकों को किस अधिकारी या पंचायत प्रतिनिधि के निर्देश पर अवैध रूप से दूसरे पंचायत भेजा गया? संबंधित ठेकेदार किस निविदा या टेंडर के तहत काम कर रहा था और मनरेगा नियमों का उल्लंघन कर जोखिम भरा कार्य क्यों करवाया गया? कांग्रेस ने स्पष्ट किया है कि दोषी ठेकेदार और जिम्मेदार अधिकारियों पर आपराधिक प्रकरण दर्ज कर कठोर कार्यवाही की जाए और मृतका ललिता निषाद के परिवार को शासन के नियमानुसार तत्काल मुआवजा, सामाजिक सुरक्षा योजनाओं का लाभ तथा बच्चों की शिक्षा और भरण-पोषण हेतु विशेष सहायता उपलब्ध कराई जाए।


मीडिया से बातचीत करते हुए भावेश बघेल ने कहा कि यह घटना केवल एक गरीब श्रमिक महिला की असामयिक मौत का दुख नहीं है, बल्कि मनरेगा जैसी गरीबों की सहारा योजना में फैली अव्यवस्था और भ्रष्टाचार का प्रतीक है। दोषियों पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए और पीड़ित परिवार को न्याय व मुआवजा मिलना चाहिए। कांग्रेस पार्टी इस अन्याय को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेगी और हर स्तर पर न्याय की लड़ाई लड़ेगी।

इस मौके पर मुख्य रूप से उपस्थित रहे  दुर्गेश वर्मा (ब्लॉक अध्यक्ष, कांग्रेस कमेटी), कैलाश जायसवाल, साहिल खान (सरपंच, धरसींवा), आशीष वर्मा (सरपंच, रैता), सुरेश कुमार साहू (अध्यक्ष, नगर पंचायत कुराँ कांग्रेस कमेटी), नजीब खान, पार्षद हरीश कुमार साहू, रवि लहरी, दिव्यानाथ वर्मा, प्रमोद पाल,भूपेंद्र नायक एवं देवेंद्र वर्मा

असल बात,न्यूज