रायपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ इंडिया गठबंधन की सभा में की गई अभद्र टिप्पणी के खिलाफ भाजपा महिला मोर्चा की कार्यकर्ता कांग्रे...
रायपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ इंडिया गठबंधन की सभा में की गई अभद्र टिप्पणी के खिलाफ भाजपा महिला मोर्चा की कार्यकर्ता कांग्रेस मुख्यालय का घेराव करने निकलीं. राजीव भवन तक पहुंचने से पहले ही बैरिकेडिंग लगाकर रोकने की कोशिश में पुलिस और कार्यकर्ताओं के बीच जमकर झूमा-झटकी हुई.
राजीव भवन का घेराव करने से पहले बीटीआई मैदान में आमसभा का आयोजन किया गया था. इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष किरण देव सिंह, भाजपा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सरोज पांडे, बाल आयोग अध्यक्ष वर्णिका शर्मा, महापौर मीनल चौबे, अंबिकापुर महापौर मंजूषा भगत समेत प्रदेशभर से महिला मोर्चा कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित रहे.