नई दिल्ली . असल बात news. उपराष्ट्रपति के चुनाव का परिणाम आने के बाद सत्तारूढ़ एनडीए ने राहत की सांस ली होगी.उसके उपराष्ट्रपति पद के उम्मीद...
नई दिल्ली .
असल बात news.
उपराष्ट्रपति के चुनाव का परिणाम आने के बाद सत्तारूढ़ एनडीए ने राहत की सांस ली होगी.उसके उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन ने बड़े वोटो के अंतर से जीत हासिल कर ली है.लोकसभा भवन में आज इस चुनाव के लिए भारी उत्साह भरे वातावरण में मतदान हुआ.भारत राष्ट्र में लोकतंत्र कितना अधिक मजबूत और शक्तिशाली होकर उभर रहा है आज इस चुनाव के मतदान के दौरान भी यह भी देखने को मिला.राज्यसभा और लोकसभा के सांसदों ने लाइन में लगकर इस चुनाव के लिए अपनी बारी की प्रतीक्षा की और मतदान किया. देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसमें सबसे पहले मतदान किया.
उपराष्ट्रपति चुनाव के निर्वाचन अधिकारी पीसी मोदी ने चुनाव परिणाम की घोषणा कर दी है. इस चुनाव के लिए सुबह 10:00बजे से मतदान शुरू हो गया तथा शाम 5:00 बजे तक मतदान के का समय निर्धारित है लेकिन सुबह के समय में ही मतदान करने के लिए सदस्यों की भारी भीड़ दिखी.
यह मतदान यहां संसद भवन के प्रथम तल पर स्थित नंबर एफ 101 वसुधा में हूआ.उपराष्ट्रपति का चुनाव कभी बहुत अधिक चर्चाओं में नहीं रहा है लेकिन इस बार यह चुनाव काफी अधिक चर्चाओ में बना रहा.इस चुनाव को राष्ट्रीय स्तर पर राजनीतिक दलों के एक बड़े शक्ति परीक्षण के रूप में भी देखा जा रहा था.
प्राप्त जानकारी के अनुसार इस चुनाव में कुल 767 सदस्यों ने मतदान किया जिसमें से 752 वोट वैध पाए गए. इसमें लोकसभा के 583 और राज्यसभा के 285 सदस्यों को मतदान करना होता है लेकिन अभी राज्यसभा में 6 सीट और लोकसभा में एक सीट रिक्त है. इस तरह से अभी सिर्फ 781 मतदाता हैं. कुल 98.02% मतदान हुआ है.