नवमी की छात्राओं में फैली खुशियां, मिली सरस्वती योजना की साइकिल, सांसद विजय बघेल ने सौपी साइकिल की चाबी, कहा, समय की बचत होगी तो, बच्चियों...
नवमी की छात्राओं में फैली खुशियां, मिली सरस्वती योजना की साइकिल, सांसद विजय बघेल ने सौपी साइकिल की चाबी, कहा, समय की बचत होगी तो, बच्चियों का रिजल्ट और अच्छा आएगा
भिलाई .
असल बात news.
यहां नवमी कक्षा में पहुंची इन छात्राओं के चेहरे पर आज नई खुशियां दिखी. शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कैम्प एक की इन छात्राओं को राज्य शासन की सरस्वती कन्या साइकिल योजना की आज साइकलें प्रदान की गई.इस समारोह में मुख्यअतिथि के रूप में उपस्थित सांसद विजय बघेल ने इन बच्चियों को साइकिल की चाबी प्रदान की.इस अवसर पर बोलते हुए उन्होंने ने कहा कि हमारे देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा शुरू'बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ' अभियान से बच्चियों की प्रत्येक क्षेत्र में तरक्की के नए द्वार खुल गए हैं.चाहे शिक्षा का क्षेत्र हो या खेलकूद का,अथवा नौकरी की बात हो,सभी क्षेत्र में बच्चियां,सफलता हासिल कर रही हैं.उन्होंने कहा कि साइकिल मिलने से,छात्राओं के स्कूल आने-जाने के समय में निश्चित रूप से बचत होगी,और वे अपनी पढ़ाई में अधिक समय दे सकेंगी.
साइकिल वितरण समारोह का विद्या की देवी मां सरस्वती की विधिवत पूजा अर्चना के साथ शुभारंभ हुआ.अतिथियों ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया तथा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया.इस अवसर पर स्कूल की नवमी कक्षा की 30 बच्चियों को साइकिलें प्रदान की गई. इस स्कूल में लगभग 400 छात्र-छात्राएं अध्यनरत हैं जिसमें से 60% छात्राएं और 40% छात्र हैं.नई साइकिल मिलने से हितग्राही बच्चियां काफी प्रफुल्लित भाव विभोर नजर आई.सांसद विजय बघेल ने अपने उद्बोधन में कहा कि छत्तीसगढ़ में तत्कालीन मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह जी ने बच्चियों को स्कूल आने-जाने में होने वाली कठिनाइयों को देखते हुए साइकिल प्रदान करने की योजना शुरू की.अब मुख्यमंत्री श्री साय जी ने इस योजना को आगे बढ़ाने के लिए योजना तैयार की है.उन्होंने कहा कि हमें,आम लोगों के हितों की चिंता ना हो,उनसे परस्पर संबंध ना हो, हम,उनके दुख-दर्द को दूर करने के लिए प्रयास नहीं करेंगे,तो हम कितने भी बड़े पद पर पहुंच जाएं,सब व्यर्थ है.उन्होंने कार्यक्रम में उपस्थितजनों को आह्वान करते हुए कहा कि हमें प्रयास करना चाहिए कि,हमारे आचरण,व्यवहार,भाव से किसी दूसरे को कष्ट न पहुंचे.आम जनता की बदौलत ही,हम आज किसी पद पर पहुंच सके हैं.हमें समझना चाहिए कि हम जनभावनाओं का सदैव सम्मान करने का प्रयास करें.
कार्यक्रम में क्षेत्र की पार्षद श्रीमती सत्या देवी जयसवाल और वरिष्ठ भाजपा नेता प्रभुनाथ मिश्रा ने भी विचार व्यक्त किया स्कूल के प्रभारी प्राचार्य हेमंत कुमार उपाध्याय ने स्कूल के प्रगति की जानकारी दी तथा स्कूल की विभिन्न समस्याओं से भी अवगत कराते हुए स्कूल परिसर में दो निर्माण प्रयोगशाला के लिए अतिरिक्त भवन निर्माण जैसी मांगों को भी रखा.
सांसद विजय बघेल ने इस पर अपने उद्बोधन में कहा कि वे कोई घोषणा करने पर विश्वास नहीं रखते हैं लेकिन प्रयास करेंगे कि स्कूल में जो जरूरी सुविधाएं होनी चाहिए वह उपलब्ध हो सके.उन्होंने स्कूल परिसर में पहले डोम निर्माण के लिए प्रयास करने की बात कही है.
कार्यक्रम में सांसद प्रतिनिधि प्रमोद सिंह,भागचंद जैन,पार्षद जालंधर सिंह, राम उपकार तिवारी,रमेश चौधरी रामानुज प्रसाद,अमित मिश्रा,धर्मेंद्र पांडेय उप प्राचार्य राजू गुप्ता, विनीता सिंह सहित स्कूल के शिक्षक शिक्षिकाएं छात्र-छात्राएं बड़ी संख्या में उपस्थित थे.










"
"
" alt="" />
" alt="" />


