*- सांसद श्री विजय बघेल ने प्रतीकात्मक रूप से फीता काटकर भवन का किया उद्घाटन दुर्ग . असल बात news. मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने ...
*- सांसद श्री विजय बघेल ने प्रतीकात्मक रूप से फीता काटकर भवन का किया उद्घाटन
दुर्ग .
असल बात news.
मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने आज वर्चुअल माध्यम से छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों में निर्मित 51 महतारी सदनों का लोकार्पण किया। इस राज्य स्तरीय कार्यक्रम के माध्यम से दुर्ग जिले को विकास की एक बड़ी सौगात मिली है। जिले में स्वीकृत 9 महतारी सदनों में से नगपुरा और निकुम स्थित भवनों का आज वर्चुअल शुभारंभ किया गया।
नगपुरा में निर्मित महतारी सदन का कुल क्षेत्रफल 2507 वर्गफुट है, जिसमें कार्यालय, दुकान, किचन, स्टोर रूम और शौचालय जैसी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं। इस अवसर पर सांसद श्री विजय बघेल ने प्रतीकात्मक रूप से फीता काटकर भवन का उद्घाटन किया।
कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने स्व-सहायता समूहों की महिलाओं से संवाद कर उनके अनुभव साझा किए। दुर्ग जिले के जय बजरंग महिला स्व-सहायता समूह की सदस्य श्रीमती हेमलता साहू से टू-वे कम्युनिकेशन के माध्यम से चर्चा करते हुए मुख्यमंत्री ने उनकी आजीविका गतिविधियों की जानकारी ली। श्रीमती साहू ने बताया कि समूह गाय, बकरी पालन और वर्मी कम्पोस्ट निर्माण जैसे कार्यों में संलग्न है। उन्होंने महतारी सदन मिलने पर आभार व्यक्त करते हुए बताया कि पहले उन्हें बैठक और प्रशिक्षण के लिए पेड़ की छांव में बैठना पड़ता था, लेकिन अब यह सभी कार्य भवन के भीतर आसानी से हो सकेंगे।
मुख्यमंत्री श्री साय ने सभी महिला समूहों को बधाई देते हुए कहा कि यह महतारी सदन ग्रामीण महिलाओं को स्वावलंबी और आत्मनिर्भर बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। इस अवसर पर विधायक श्री ललित चंद्राकर ने मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि नवरात्रि जैसे पावन पर्व पर दुर्गवासियों को महतारी सदन के रूप में एक बहुमूल्य उपहार प्राप्त हुआ है, जो मुख्यमंत्री की संवेदनशीलता को दर्शाता है। कार्यक्रम के दौरान सांसद श्री विजय बघेल, विधायक श्री डोमनलाल कोर्सेवाड़ा एवं ग्रामीण विधायक श्री ललित चंद्राकर ने महतारी सदन परिसर में आम का पौधा रोपित कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी दिया। साथ ही, उत्कृष्ट कार्य करने वाली पांच श्लखपति दीदीयोंश् को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर अहिवारा विधायक श्री डोमनलाल कोर्सेवाड़ा, कलेक्टर श्री अभिजीत सिंह, जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री बजरंग दुबे, उप संचालक पंचायत श्री आकाश सोनी, जनपद अध्यक्ष श्रीमती कुलेश्वरी देवांगन, जनपद सीईओ श्री रूपेश पाण्डेय, कार्यपालन अभियंता ग्रामीण यांत्रिकी सेवा श्री जे.के.मेश्राम, जिला पंचायत सदस्य प्रिया साहू, बिहान से श्री सुनिल शर्मा, अमर सिंह, बड़ी संख्या में उपस्थित महिला स्व सहायता समूह और लखपति दीदी सहित जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।