कवर्धा,असल बात कवर्धा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केन्द्र सरकार द्वारा हाल ही में किए गए वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) सुधारों क...
कवर्धा,असल बात
कवर्धा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केन्द्र सरकार द्वारा हाल ही में किए गए वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) सुधारों को लेकर देशभर में सकारात्मक प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है। इस कड़ी में कवर्धा नगर पालिका अध्यक्ष चन्द्रप्रकाश चन्द्रवंशी ने इन सुधारों का स्वागत करते हुए कहा कि यह निर्णय देश के व्यापारियों और आम उपभोक्ताओं दोनों के लिए बेहद राहतदायक साबित हो रहा है। नगर पालिका अध्यक्ष श्री चन्द्रवंशी ने अपने बयान में कहा कि केन्द्र की मोदी सरकार द्वारा हाल ही में किए गए जीएसटी सुधारों से कृषि, चिकित्सा और इलेक्ट्रॉनिक सहित कई दैनिक उपयोगी उत्पादों से जीएसटी हटाया गया है अथवा कम किया गया है जिसका सीधा लाभ लोगों को मिलेगा। उन्होने कहा कि कृषि क्षेत्र में उपयोग होने वाले खाद, कीटनाशक, बीजों पर लगने वाला कर घटने से अब किसानों को यह सामग्री सस्ती दर पर उपलब्ध होगी। इससे खेती की लागत कम होगी और किसानों की आय बढऩे की संभावना है। इसी तरह चिकित्सा क्षेत्र में भी कई आवश्यक उपकरणों और दवाइयों पर जीएसटी दर कम की गई है। मरीजों के इलाज में प्रयुक्त होने वाले डायग्नोस्टिक किट, सर्जिकल उपकरण और सामान्य दवाइयों की कीमतों में कमी आएगी। इससे आम लोगों को इलाज पर होने वाला खर्च कम होगा और स्वास्थ्य सेवाएं सुलभ होंगी। वहीं, इलेक्ट्रॉनिक क्षेत्र में मोबाइल फोन, लैपटॉप और एलईडी बल्ब जैसी वस्तुओं पर जीएसटी घटने से इनकी कीमतें कम होंगी। इससे डिजिटल सेवाओं और पढ़ाई-लिखाई में तकनीकी साधनों का उपयोग बढ़ेगा। नगर पालिका अध्यक्ष श्री चन्द्रवंशी ने कहा कि यह सुधार किसानों, मरीजों और आम जनता के हित में है। इससे न केवल जीवन-यापन आसान होगा बल्कि कृषि उत्पादन और डिजिटल विकास को भी नई गति मिलेगी। कुल मिलाकर नए जीएसटी सुधारों ने आमजन को सीधी आर्थिक राहत दी है। उन्होंने आगे कहा कि कवर्धा नगर पालिका द्वारा मोदी सरकार की इस जनकल्याणकारी नीति को लोगों तक लगातार पहुंचाया जा रहा है और उन्हें जागरूक किया जा रहा है। उन्होने कहा कि हम केन्द्र सरकार की नीतियों के क्रियान्वयन में पूरी सक्रियता और प्रतिबद्धता के साथ काम कर रहे हैं और भविष्य में भी व्यापारियों और उपभोक्ताओं को जागरूक करने व सहयोग देने का कार्य जारी रहेगा।
*केन्द्र सरकार के जीएसटी सुधार से उपभोक्ताओं को सीधी राहत, कई वस्तुएं और सेवाएं हुई सस्ती*
नगर पालिका अध्यक्ष चन्द्रप्रकाश चन्द्रवंशी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में केन्द्र सरकार ने जीएसटी प्रणाली में बड़े पैमाने पर सुधार लागू किए हैं, जिससे व्यापारियों के साथ-साथ आम जनता को भी सीधी राहत मिल रही है। इन सुधारों के तहत कुछ उत्पादों और सेवाओं पर जीएसटी दरों में कटौती या पूर्ण छूट दी गई है, जिससे उनकी कीमतों में गिरावट आई है। इस नए सुधार के अनुसार जीएसटी काउंसिल ने चार कर दरों 5 प्रतिशत, 12 प्रतिशत, 18 प्रतिशत, 28 प्रतिशत) को छोड़कर केवल दो मुख्य दरें 5 प्रतिशत और 18 प्रतिशत लागू करने का निर्णय लिया है। अब पहले 12 प्रतिशत और 28 प्रतिशत की दरों पर आने वाली बड़ी संख्या में उपभोक्ता वस्तुएं 5 प्रतिशत या 18 प्रतिशत दर में आ गई हैं। नगर पालिका अध्यक्ष चंद्रप्रकाश चंद्रवंशी ने बताया कि इन सुधारों से कवर्धा में व्यापार और उपभोक्ता गतिविधियों को नई गति मिलेगी। उन्होंने यह विश्वास भी जताया कि नगर पालिका व्यापारियों और नागरिकों को आवश्यक सहायता एवं मार्गदर्शन प्रदान करेगी ताकि यह राहत जमीन तक पहुंच सके।
*कवर्धा नगर पालिका अध्यक्ष व नगर पालिका परिषद कवर्धा ने बैठक कर श्री नरेंद्र मोदी के प्रति पारित किया धन्यवाद-अभिनंदन प्रस्ताव*
नगर पालिका परिषद कवर्धा में मंगलवार को अध्यक्ष चन्द्रप्रकाश चन्द्रवंशी की अध्यक्षता में प्रेसिडेंट इन काउंसिल की बैठक आयोजित की गई। बैठक में परिषद सदस्यों ने केन्द्र की मोदी सरकार द्वारा जीएसटी सुधारों का स्वागत करते हुए इसे देश की आर्थिक प्रगति और कर प्रणाली को सरल बनाने वाला कदम बताया। इस अवसर पर नगर पालिका परिषद ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रति आभार व्यक्त किया और कहा कि नए सुधारों से व्यापारियों, किसानों और आम नागरिकों को प्रत्यक्ष लाभ मिलेगा।
*नगर पालिका अध्यक्ष ने नरेंद्र मोदी को पत्र के साथ भेजा अभिनंदन प्रस्ताव की प्रति*
नगर पालिका अध्यक्ष ने बैठक में पारित अभिनंदन प्रस्ताव की प्रतिलिपि भारत सरकार नरेंद्र मोदी को प्रेषित किया है उन्होंने पत्र के माध्यम से बताया हम सभी आपके नेतृत्व में जी.एस.टी. (वस्तु एवं सेवा कर) से जुड़े अभूतपूर्व एवं दूरगामी निर्णय का हृदय से स्वागत करते हैं। यह निर्णय न केवल देश की अर्थव्यवस्था को नई गति प्रदान करेगा, बल्कि व्यापार, उद्योग और उपभोक्ताओं—सभी के लिए लाभकारी सिद्ध होगा। आपके इस दूरदर्शी कदम से कर प्रणाली अधिक पारदर्शी, सरल और जनहितकारी बनेगी। यह निर्णय “एक राष्ट्र – एक कर – एक बाजार” की भावना को सशक्त करेगा और भारत को वैश्विक अर्थव्यवस्था में नई पहचान दिलाएगा। हम सभी आपके इस ऐतिहासिक निर्णय हेतु आपका अभिनंदन एवं आभार व्यक्त करते हैं।
बैठक में नगर पालिका उपाध्यक्ष पवन जयसवाल, सभापति रिंकेश वैष्णव, देव कुमार साहू, दुर्गेश अवस्थी, बिहारी राम धुर्वे, अजय सिंह ठाकुर, श्रीमती किरण सोनी, मुख्य नगरपालिका अधिकारी रोहित साहू उपस्थित थे।
असल बात,न्यूज