जगदलपुर. एक हफ्ते बाद केके रेललाइन पर ट्रेनों का संचालन शुरू हो गया. विशाखापट्टनम किरंदुल नाइट एक्सप्रेस सोमवार को अपने समय पर संचालित हो...
जगदलपुर. एक हफ्ते बाद केके रेललाइन पर ट्रेनों का संचालन शुरू हो गया. विशाखापट्टनम किरंदुल नाइट एक्सप्रेस सोमवार को अपने समय पर संचालित होगी. वहीं किरंदुल विशाखापट्टनम नाइट एक्सप्रेस मंगलवार से शुरू होगी.
बता दें कि बस्तर में हाल ही में भारी बारिश होने से रेलवे ट्रैक पर मलबा गिर गया था. जगह-जगह जमीन धसने और पहाड़ों से बोल्डर गिरने से केके रेल लाइन को नुकसान हुआ था. इसके चलते जगदलपुर से किरंदुल के बीच ट्रेन सेवा एक हफ्ते से बाधित थी. मलबे को हटाने के बाद अब केके लाइन पर ट्रेनों का परिचालन फिर शुरू हो गया है.