बिलासपुर. असल बात news. पेंड्रा रोड, बिलासपुर (पेंड्रा रोड-बिलासपुर के ब्लॉक सेक्शन बेलगहना में उसलापुर- पेंड्रा रोड पर एक डीजल इंजन पटर...
बिलासपुर.
असल बात news.
पेंड्रा रोड, बिलासपुर (पेंड्रा रोड-बिलासपुर के ब्लॉक सेक्शन बेलगहना में उसलापुर- पेंड्रा रोड पर एक डीजल इंजन पटरी से उतर गया।जिसके कारण अप और डाउन पर रेल यातायात बाधित हुआ है।रेल प्रशासन ने इस दौरान भाटापारा, निपानिया तिल्दा नेवरा स्टेशन पर हेल्प बूथ खोलेने एवं यात्रियों की सुविधा के लिए खाद्य पदार्थों के स्टॉल खुले रखने के निर्देश दिए जिससे यात्रियों को किसी तरह की परेशानी ना हो।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कॉमन लूपलाइन पर बीआरएन/ई छोड़ने के बाद, अप लाइन से डाउन लाइन (मेन लाइन) पर जाते समय करगी रोड के लिए डाउन दिशा में डीजल लाइन का दो (02) पहिया पटरी से उतर गया। बेलग़हना में लाइन पर डीजल इंजन पटरी से उतरने पर रायपुर रेल मंडल के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री अवधेश कुमार त्रिवेदी ने यात्रियों की सुविधा के लिए आवश्यक व्यवस्था करने के तत्काल निर्देश दिए.
रायपुर रेल मंडल में भी गाड़ियों को नियंत्रित करते हुए चलाया गया 18241 (दुर्ग-अंबिकापुर),15160 (दुर्ग छपरा), 18203 (दुर्ग-कानपुर) को निपानिया भाटापारा तिल्दा नेवरा में नियंत्रित किया गया।अभी यातायात सामान्य हो गया है।





"
"
" alt="" />
" alt="" />


