रायपुर . असल बात news. गरबा नवरात्रि का पवित्र नृत्य है, जो भक्ति, संस्कृति और सामूहिकता का प्रतीक है। इसका उद्देश्य माता दुर्गा की आरा...
रायपुर .
असल बात news.
गरबा नवरात्रि का पवित्र नृत्य है, जो भक्ति, संस्कृति और सामूहिकता का प्रतीक है। इसका उद्देश्य माता दुर्गा की आराधना और समाज में एकता लाना है।तभी गरबा अपनी संस्कृति और गरिमा के साथ आने वाली पीढ़ियों तक पहुंच सकेगा।इसी भाव को लिए एक सुंदर गरबा का आयोजन किया।अवसर था हेल्थ हेवन जिम में नृत्यांगना डांस क्लास द्वारा विरेंद्र ठाकुर के नेतृत्व में गरबा प्रतियोगिता के आयोजन का। कार्यक्रम में अजय बघेल व प्रीति शर्मा (नैना कार सिंगर)की उपस्थिति रही तथा संगीत व्यवस्था जय अबमे डीजे साउंड ने संभाली।फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी में आर्यन साहू का सहयोग मिला।
प्रतियोगिता पाँच चरणों में आयोजित हुई, जिसमें बच्चों, युवतियों और महिला वर्ग ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। लता रेड्डी, प्रज्ञा स्वर्णकर, महिमा साहू, अंजलि यादव व श्रिया पांडे विजेता रहीं। सभी प्रतिभागियों को चाँदी के पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
मुख्य अतिथि व निर्णायक के रूप में मॉडल एवं योग गुरु जैश्री परिहार तथा छत्तीसगढ़ी फिल्म,लोक कलाकार व भरथरी गायक प्रांजल सिंह राजपूत उपस्थित हुए।
निर्णायकों ने सभी विजयी प्रतिभागियों को चांदी का गिफ्ट देकर सम्मानित किया और शुभकामनाएं दी।