Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

Automatic Slideshow


बारिश निकलती जा रही है,.. पत्रकार कॉलोनी गार्डन में... कब होगा वृक्षारोपण...??

बारिश निकलती जा रही है,.. पत्रकार कॉलोनी गार्डन में... कब होगा वृक्षारोपण...??   भिलाई  . असल बात News.  प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णु देव सा...

Also Read






बारिश निकलती जा रही है,.. पत्रकार कॉलोनी गार्डन में... कब होगा वृक्षारोपण...??

 भिलाई  .

असल बात News. 

प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय और नगरीय प्रशासन मंत्री उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने नगरीय क्षेत्रों को हरा-भरा बनाने का सपना देखा है और इसके लिए योजनाएं बनाई है लेकिन स्थानीय प्रशासन में बैठे लोग यह सपना चकनाचूर कर दे रहे हैं. यहां पत्रकार कॉलोनी गार्डन में वृक्षारोपण करने लगभग 20 दिन पहले गड्ढे खोदे गए हैं,लेकिन उसमें पौधे अभी तक नहीं लगाए गए है.यहां की पत्रकार कॉलोनी सड़क,नाली,साफ सफाई जैसी कई समस्याओं से भी जुझ रही है.वैसे क्षेत्र के विधायक रिकेश सेन और महापौर नीरज पाल ने, इस बारिश के सीजन में कई स्थानों पर वृक्षारोपण किया है लेकिन यहां की सुध लेना.. अभी शेष है.

पटरीपार क्षेत्र, हमेशा से, उपेक्षाओ से जुझता रहा है और यह उपेक्षा अभी भी अनवरत जारी है.हरियाली के उद्देश्य से जरूरी वृक्षारोपण जैसे महत्वपूर्ण कार्यों में लापरवाही होना,किसी के भी समझ से परे है.आप चित्र में देखेंगे यह पत्रकार कॉलोनी में,वृक्षारोपण के लिए खोदे गए गड्ढे है.इसमें जो गड्ढे देख रहे हैं वह लगभग 20 दिनों पहले खोदे गए हैं. इतने दिनों तक गड्ढे खुले रहने से उसमें फ़िर से मिट्टी भर जाने की आशंका है. 

प्राप्त जानकारी के अनुसार यहां कॉलोनी में निगम प्रसाशन की लगभग 600 पौधे लगाने की योजना है,जिसके लिए यह गड्ढा खोदने का काम शुरू किया गया है.अभी पूरे क्षेत्र में अच्छी बारिश हो रही है और कहा जाता है की बारिश के दिनों में पौधे अपनी जड़ मजबूती से पकड़ लेते हैं और वृक्षारोपण 90% से अधिक सफल रहता है,लेकिन पत्रकार कॉलोनी में वृक्षारोपण के लिए गड्ढे खोदे  लगभग 20 दिन हो गए हैं पौधों को लगाया नहीं जा रहा है. जितनी देरी होगी बारिश खत्म होती जाएगी और वृक्षारोपण के सफल होने की संभावना भी कम होती जाएगी.उद्यानो को अतिक्रमण से मुक्त रखने और क्षेत्र को हरा भरा बनाने के उद्देश्य यह योजना बनाई गई है. लेकिन पत्रकार कॉलोनी में यह योजना दम तोड़ती  नजर आ रही है.

उपेक्षा से व्यथित होकर स्थानीय रहवासियो के द्वारा अपने अपने घरों के सामने स्वयं ही जाली लगाकर वृक्षारोपण करना शुरू कर दिया गया है.स्थानीय रहवासी कॉलोनी में सड़क बनाने की मांग को लेकर भी निगम प्रशासन के कई चक्कर काट चुके हैं. स्थानीय रहवासियो ने इस गार्डन में बच्चों के खेलने के लिए बैडमिंटन कोर्ट बनाने की भी माँग की है.

कहा जा रहा है कि स्थानीय पत्रकारों में से ज्यादातर ने यहां अपने प्लाट को व्यापारी वर्ग के लोगो को बेच दिया जिसके बाद से नगर निगम प्रशासन यहां विकास कार्यों की सुध नहीं ले रहा है.