असल बात,भिलाई भिलाई नगर, सितम्बर 2025 – अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद भिलाई नगर ने इंदिरा गांधी शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, वैशाली नगर की...
असल बात,भिलाई
भिलाई नगर, सितम्बर 2025 – अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद भिलाई नगर ने इंदिरा गांधी शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, वैशाली नगर की अव्यवस्थाओं और मूलभूत समस्याओं को लेकर प्राचार्य महोदय को ज्ञापन सौंपा।
नगर मंत्री आकाश कुमार साहू ने बताया कि परीक्षा के समय बैठक व्यवस्था की कमी, पुस्तकालय का सीमित संचालन, खेल मैदान की अव्यवस्था, शौचालयों की खराब हालत, परिसर की साफ-सफाई, सुरक्षा गार्डों की कमी एवं प्रतिमाओं की उपेक्षा जैसी समस्याएँ लंबे समय से बनी हुई हैं। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि इन समस्याओं का शीघ्र समाधान नहीं हुआ तो विद्यार्थी परिषद आंदोलन के लिए बाध्य होगी।
इस दौरान नगर सह मंत्री अक्षय मिश्रा, उमंग वर्मा, महाविद्यालय प्रमुख पृथ्वी सिंह, कार्यकारिणी सदस्य प्रांजल मल्होत्रा सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
असल बात,भिलाई