भिलाई . असल बात news. स्वामी श्री स्वरूपानंद सरस्वती महाविद्यालय हुडको द्वारा मेजर ध्यानचंद की स्मृति में आयोजित राष्ट्रीय खेल दिवस में श...
भिलाई .
असल बात news.
स्वामी श्री स्वरूपानंद सरस्वती महाविद्यालय हुडको द्वारा मेजर ध्यानचंद की स्मृति में आयोजित राष्ट्रीय खेल दिवस में शतरंज, कैरम, पंजा कुश्ती एवं बिल्लस खेलों का आयोजन किया गया। जिसका उद्धेश्य विद्यार्थियों में खेलों के प्रति रूचि जागृत करना व खेलों के माध्यम से शारीरिक सौष्ठव को बढ़ावा देना था।
प्रतियोगिता का आयोजन महाविद्यालय के शारीरिक शिक्षा विभाग एवं वाणिज्य विभाग द्वारा किया गया। जिसका संचालन एम.एम.तिवारी क्रीड़ा अधिकारी, डॉ.शर्मिला शामल विभागाध्यक्ष वाणिज्य, स.प्रा. श्री गोल्डी सिंह राजपूत, स.प्रा. श्री अमरजीत एवं तिलक साहू द्वारा किया गया। उक्त असवर पर डॉ.दीपक शर्मा, डॉ.मोनिषा शर्मा डायरेक्टर श्री शंकराचार्य शिक्षण संस्थान, हुडको भिलाई, ने सभी प्रतिभागी खिलाड़ियों को खेलों में बढ़चढ़ कर भाग देने के लिए बधाई एवं शुभकामनाए प्रदान की। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ.हंसा शुक्ला ने खिलाड़ियों को शुभकामनाए देते हुए कहा खेल का हमारे जीवन में वही महत्व है जो शिक्षा का है। शिक्षा हमें बुद्धिमान बनाती है वही खेल से हमें स्वास्थ, अनुशासन और आत्मविष्वास प्राप्त होता है। खेलो में टीम वर्क की भावना विकसित होती हैं जो जीवन में सफलता प्राप्त करने के लिए अनिवार्य है।
प्रतिस्पर्धा में शतरंज पुरूष वर्ग में अन्वेष श्रीवास्तव, द्वितीय स्थान पर फरहत कामरान, महिला वर्ग में प्रथम गितान्शी पाण्डेय, द्वितीय रिया बोरकर, पंजा कुश्ती में प्रथम तानिया ठाकुर, द्वितीय रिदा। पंजा कुश्ती पुरूष वर्ग में प्रथम सकलैन द्वितीय हिमेश। बिल्लस में प्रथम स्थान यामिनी धुर्वे द्वितीय स्थान मेघा ठाकुर तृतीय स्थान पर प्रिया रही। कैरम प्रतियोगिता में 20 पुरूष एवं 18 महिला खिलाड़ियों ने भाग लेकर एक-एक राउण्ड का मैच खेला।
कार्यक्रम में महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने उत्साह पूर्वक भाग लिया।