आज दिनांक 25/09/25 को भिलाई स्टील प्लांट के ईडी वर्क राकेश कुमार सिंह जी एवं भिलाई ट्रक ट्रेलर एसोसिएशन एवं स्टील लिफ्टर के साथ संयुक्त मीट...
आज दिनांक 25/09/25 को भिलाई स्टील प्लांट के ईडी वर्क राकेश कुमार सिंह जी एवं भिलाई ट्रक ट्रेलर एसोसिएशन एवं स्टील लिफ्टर के साथ संयुक्त मीटिंग हुई जिसमें कुछ लिफ्टर को जो ब्लैक लिस्ट कर दिया गया एवं लिफ्टर की 60 साल की उम्र से ज्यादा होने पर गाड़ी इन आउट की अटॉरिटी बंद कर दी गई थी जिस विषय को लेकर लिफ्टर के द्वारा हड़ताल की गई थी जिसे आज ईडी वर्क राकेश सिंह जी के साथ मीटिंग हुई सिंह जी कहा की सभी समस्याओं पर कमेटी बना कर विचार किया जाएगा और उनके निवेदन और विन्रम आग्रह पर लिफ्टरों ने निवेदन को स्वीकार किया जिसे लिफ्टरों ने हड़ताल स्थगित की अगर इसमें भिलाई स्टील प्लांट प्रबंधक विचार विमर्श नहीं करता है तो संघर्ष जारी रहेगा मीटिंग में संगठन के संरक्षक महोदय महेंद्र सिंह सुधीर सिंह ,अध्यक्ष इंद्रजीत सिंह कार्यकारिणी अध्यक्ष अनिल चौधरी जी महासचिव मलकीत सिंह जी कोषाध्यक्ष योगा राव जी सह सचिव शाहनवाज कुरैशी जी स्टील लिफ्टर धनजय जी दिनेश अग्रवाल प्रेम कुमार दिलीप खटवानी बलजीन्दर सिंह उपस्थित थे
असल बातnews