आईएएस जितेंद्र यादव होंगे अब जिला राजनांदगांव के कलेक्टर छत्तीसगढ़ . असल बात news. छत्तीसगढ़ राज्य में प्रशासनिक सेवा में उच्च स्तर पर ...
आईएएस जितेंद्र यादव होंगे अब जिला राजनांदगांव के कलेक्टर
छत्तीसगढ़ .
असल बात news.
छत्तीसगढ़ राज्य में प्रशासनिक सेवा में उच्च स्तर पर आज से कई सारे परिवर्तन होने जा रहा है. इसमें सबसे बड़ा परिवर्तन है कि मुख्य सचिव श्री अमिताभ जैन के सेवानिवृत होने के बाद अब भारतीय प्रशासनिक सेवा के वरिष्ठ अधिकारी श्री विकासशील राज्य के नए मुख्य सचिव होंगे.भारतीय प्रशासनिक सेवा के कुछ और वरिष्ठ अधिकारी भी आज ही सेवानिवृत होने जा रहे हैं.इनका विभाग भी दूसरे अधिकारियों को सौंप दिया गया है. राज्य के सामान्य प्रशासन विभाग के द्वारा आज एक स्थानांतरण आदेश जारी कर कई वरिष्ठ अधिकारियों का स्थानांतरण किया गया है. नए आदेश के बाद आईएएस श्रीमती रेणु पिल्ले अब व्यापम की अध्यक्ष होगी और वह अध्यक्ष छत्तीसगढ़ राज्य शिक्षा मंडल के अतिरिक्त प्रभार की जिम्मेदारी भी संभालेंगी. जनसंपर्क विभाग के आयुक्त आईएएस श्री रवि मित्तल को अब संचालक विमानन विभाग की जिम्मेदारी भी सौंप दी गई है.जिला पंचायत रायगढ़ के मुख्य कार्यपालन अधिकारी जितेंद्र यादव को अब जिला राजनांदगांव में कलेक्टर बना दिया गया है.
राज्य के सेवानिवृत होने जा रहे मुख्य सचिव श्री अमिताभ जैन को कैबिनेट की बैठक में आज भावभीनी विदाई दे दी गई है इसके बाद माना जा रहा है कि राज्य के नए मुख्य सचिव श्री विकासशील कल अपना पदभार ग्रहण कर लेंगे. इसके लिए क्या कोई औपचारिक कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा इस बारे में फिलहाल कोई पुस्ट जानकारी अभी नहीं आई है. भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी छत्तीसगढ़ राजस्व मंडल बिलासपुर के अध्यक्ष श्री को टोपेश्वर वर्मा भी कल सेवानिवृत होने जा रहे हैं. इसके बाद इस पद की जिम्मेदारी अपर मुख्य सचिव श्री सुब्रत साहू को दे दी गई है.
नये स्थानांतरण आदेश में प्रमुख सचिव श्री सोनमणि बोरा को विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग,सचिव डॉ रोहित यादव को अध्यक्ष छत्तीसगढ़ स्टेट पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी,सचिव श्री अविनाश चंपावत को सचिव धार्मिक न्यास एवं धर्मस्य विभाग, सचिव श्री मुकेश कुमार बंसल को सचिव विमानन विभाग, सचिव श्री अंकित आनंद को सचिव इलेक्ट्रॉनिक एवं सूचना प्रौद्योगिकी विभाग, सचिव वाणिज्यिक कर पंजीयन विभाग एवं अध्यक्ष,छत्तीसगढ़ पर्यावरण संरक्षण मंडल, सचिव श्री भुवनेश यादव को सचिव योजना आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग, सचिव 20 सूत्रीय कार्यक्रम क्रियान्वयन विभाग, रजिस्ट्रार सहकारी संस्थाये श्री कुलदीप शर्मा को प्रबंध संचालक छत्तीसगढ़ राज्य वेयर हाउसिंग कॉरपोरेशन,संयुक्त सचिव डॉ फरिहा आलम को संचालक खाद्य के पद पर पदस्थ करते हुए संयुक्त सचिव स्कूल शिक्षा विभाग, उप सचिव लोकेश कुमार राजस्व को उपसचिव श्रम विभाग के अतिरिक्त पद की जिम्मेदारी सौंपी गई है.
वहीं जिला पंचायत रायगढ़ के मुख्य कार्यक्रम अधिकारी जिला राजनांदगांव में कलेक्टर बना दिया गया है. सहायक के कलेक्टर दुर्ग 18 अभिजीत भवन रायगढ़ जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी बना दिए गए हैं.