Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

Automatic Slideshow


स्वरूपानंद महाविद्यालय"कॉम बज्ज" में वाणिज्य का जोश, टीम डेबिट बनी विजेता"

भिलाई . असल बात news.  स्वामी श्री स्वरूपानंद सरस्वती महाविद्यालय, हुडको, भिलाई के वाणिज्य विभाग द्वारा “कॉम बज्ज” कार्यक्रम का आयोजन किया ग...

Also Read




भिलाई .

असल बात news. 

स्वामी श्री स्वरूपानंद सरस्वती महाविद्यालय, हुडको, भिलाई के वाणिज्य विभाग द्वारा “कॉम बज्ज” कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस आयोजन का उद्देश्य विद्यार्थियों को वाणिज्य के विभिन्न पहलुओं, उसके ऐतिहासिक विकास एवं वर्तमान व भविष्य में उसकी प्रासंगिकता के प्रति जागरूक करना था।

कार्यक्रम में बी.कॉम प्रथम के विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। वीरभद्र ने “वाणिज्य का परिचय" विषय पर पावरपॉइंट प्रस्तुति दी, जबकि नम्रता ने ”वाणिज्य का कल,आज और कल विषय पर प्रस्तुति प्रस्तुत की। इसके साथ ही विद्यार्थियों ने वाणिज्य से संबंधित शब्दों पर आधारित एक रोचक खेल भी खेला, जिसमें दो टीमें — डेबिट और क्रेडिट — बनाई गईं। खेल के दौरान प्रतिभागियों को चिट उठाकर उस वाणिज्यिक शब्द का अभिनय करना था, और टीम के अन्य सदस्यों को उसका सही उत्तर बताना था। सही उत्तर देने पर एक अंक मिलता था। अंत में टीम डेबिट ने अधिक अंक प्राप्त कर जीत हासिल की।

वाणिज्य विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ. शर्मिला सामल ने अपने संबोधन में कहा कि ऐसे आयोजन विद्यार्थियों के व्यक्तित्व एवं विषयगत ज्ञान दोनों को विकसित करते हैं। उन्होंने छात्रों के प्रदर्शन की सराहना करते हुए उन्हें भविष्य में भी सक्रिय भागीदारी के लिए प्रेरित किया।

महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. हंसा शुक्ला ने कहा कि कॉम बज्ज जैसे कार्यक्रम विद्यार्थियों में रचनात्मकता और नेतृत्व कौशल को प्रोत्साहित करते हैं, साथ ही टीम भावना को भी मज़बूत करते हैं।

श्री शंकराचार्य एजुकेशनल कैंपस, हुडको के सीओओ डॉ. दीपक शर्मा एवं डॉ. मोनिषा शर्मा ने भी विद्यार्थियों की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह के शैक्षणिक एवं मनोरंजक आयोजन युवा पीढ़ी को बेहतर भविष्य के लिए तैयार करते हैं और समाज में सकारात्मक बदलाव का माध्यम बनते हैं।

कार्यक्रम में सहायक प्राध्यापक अमरजीत एवं विजय मिश्रा ने विशेष सहयोग प्रदान किया। अंत में सभी अतिथियों ने विद्यार्थियों को उनके उत्कृष्ट प्रयास और सक्रिय सहभागिता के लिए हार्दिक बधाई दी।