भिलाई . असल बात news. स्वामी श्री स्वरूपानंद सरस्वती महाविद्यालय में शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य में शिक्षा विभाग के प्रशिक्षार्थियों ने ड...
भिलाई .
असल बात news.
स्वामी श्री स्वरूपानंद सरस्वती महाविद्यालय में शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य में शिक्षा विभाग के प्रशिक्षार्थियों ने डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णनजी के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत की साथ ही अपने गुरुओं को श्रीफल एवं फूल देकर उनका सम्मान किया एवं उनसे आशीर्वाद प्राप्त किया l
कार्यक्रम के उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए कार्यक्रम संयोजकl डॉक्टर शैलजा पवार ने कहा कि गुरु का स्थान भगवान से भी ऊपर होता है क्योंकि वह ईश्वर तक पहुंचने का हमें मार्ग बताते हैं, गुरु हमारे पथप्रदर्शक होते हैं, उनको सम्मान देकर हम अपनी कृतज्ञता व्यक्त करते हैं l
कार्यक्रम का सफल आयोजन बीएड तृतीय सेमेस्टर के विद्यार्थियों द्वारा किया गया, जिसमें विद्यार्थियों ने शिक्षकों को फूल ,श्रीफल एवं बैच लगाकर सम्मान दिया एवं आशीर्वाद ग्रहण कियाl
कार्यक्रम का संचालन बीएड तृतीय सेमेस्टर के छात्र सूरज जटवार द्वारा किया गया l तान्या, विधि फलेश एवं श्रद्धा, जूली बंजारे ,बिना, अंशु ,निकिता ने भाषण एवं कविता के माध्यम से गुरु की महिमा का वर्णन कियाl बीएड प्रशिक्षणlर्थियों द्वारा अभ्यास शिक्षण करते हुए विभिन्न शाला में भी स्कूल विद्यार्थियों के साथ शिक्षक दिवस मनाया एवं विभिन्न रंगारंग कार्यक्रम करवाए एवं शिक्षक के महत्व पर प्रकाश डालाl
इस अवसर पर श्री शकराचार्य शिक्षन परिसर हुडको के निदेशक डॉ दीपक शर्मा ने शिक्षक दिवस पर शिक्षकों को बधाई दी एवं कहां की शिक्षक केवल पढ़lते ही नहीं बल्कि वह छात्रों को जीवन में सकारात्मक नजरिया अपनाने और सपनों को कड़ी मेहनत से हासिल करने का रास्ता बताते हैंl
महाविद्यालय की प्राचार्य डॉक्टर हंसा शुक्ला ने शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि शिक्षकों के समाज निर्माण एवं भावी पीढ़ी के मार्गदर्शन में दिए गए निस्वार्थ योगदान को सम्मानित करना एवं उनके ज्ञान मूल्य एवं नैतिक शिक्षा के प्रति कृतज्ञता को व्यक्त करनाl महाविद्यालय की उप प्राचार्य डॉक्टर अजरा हुसैन ने बीएड प्रशिक्षणlर्थियों को शुभकामनाएं दी एवं कहा कि शिक्षक दिवस शिक्षकों के प्रति समर्पण और आभार व्यक्त करना है ,उनके महत्वपूर्ण योगदान को मान्यता देना है और शिक्षा के क्षेत्र में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका को समझने का अवसर प्रदान करना है l
शिक्षा विभाग की विभागअध्यक्ष डॉ पूनम निकुंभ ने कहा कि शिक्षक अपने ज्ञान का दीपक जलाकर हमारे जीवन को रोशन करता है एक शिक्षक की पहचान उसके मार्गदर्शन से ही होता है क्योंकि सिर्फ पढ़lना ही नहीं बल्कि विषम परिस्थितियों में सही रास्ता दिखाना भी सच्चे शिक्षक की पहचान होती हैl बीएड तृतीय सेमेस्टर की छात्रा तान्या ने कहा कि शिक्षक केवल पढ़ते ही नहीं बल्कि वह छात्रों को जीवन में सकारात्मक नजरिया अपनाने और अपने सपनों को कड़ी मेहनत से हासिल करने का जुनून भी विकसित करते हैंl विधि ने कहा कि शिक्षक हमारे जीवन का रत्न होता है जो अंधेरे में भी उजाला कर देता है सूरज जटवार ने कहा कि एक अच्छे शिक्षक की पहचान उनके सफल छात्र होते हैं हमें गर्व है कि हमें आप जैसे बेहतरीन शिक्षक मिले
इस अवसर पर शिक्षा विभाग के के समस्त अध्यापकगण उपस्थिति थी कार्यक्रम में आभार व्यक्त छात्र फलेश कुमार ने कियाl