Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

Automatic Slideshow


पटवारी हड़ताल पर, फिर भी हो गया जमीन का नामांतरण — शिकायत के बावजूद नहीं हुई कार्रवाई

  राजनादगांव। शहर के एक पटवारी की आईडी चोरी कर जमीन के दस्तावेजों से छेड़छाड़ करने का मामला सामने आया हैं. गंभीर बात यह है कि यह सब तब किया...

Also Read

 राजनादगांव। शहर के एक पटवारी की आईडी चोरी कर जमीन के दस्तावेजों से छेड़छाड़ करने का मामला सामने आया हैं. गंभीर बात यह है कि यह सब तब किया गया, जब पटवारी हड़ताल पर थे. मामले में पीड़ित के साथ-साथ पटवारी ने भी उच्चाधिकारियों से शिकायत की है, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है.


लखोली निवासी शैलेश जैन ने मीडिया के सामने अपनी व्यथा बयां करते हुए बताया कि उनकी माता का निधन 4 जनवरी को हो गया था, जिसके बाद अपने पिता के नाम की लगभग 17000 वर्ग फीट की जमीन का जब फौती उठाने पटवारी के पास गया, तो उन्होंने बताया कि जमीन दूसरे के नाम पर (चाचा राजेंद्र जैन) दर्ज हो गई है.


पूछताछ करने पर पटवारी देवव्रत यदु ने बताया गया कि छेड़छाड़ कर किसी ने 6 जनवरी को इसमें बदलाव कर जमीन राजेंद्र जैन के नाम पर कर दिया है. इसके बाद प्रार्थी ने इसकी शिकायत आईजी, एसडीएम, तहसील से लेकर थाना तक की, लेकिन राजनीतिक प्रभाव के चलते इस मामले में अब तक कोई कार्रवाई नहीं हो पाई है.


पीड़ित ने बताया कि उन्होंने जब इस मामले की कोतवाली पुलिस में लिखित शिकायत दर्ज करवाई तो उसके बाद थाना से मामले में तहसीलदार से जानकारी मांगी गई है, लेकिन तहसीलदार अब तक मामले में जानकारी नहीं दे रहे हैं, जिसके चलते तहसीलदार की भी भूमिका संदिग्ध नजर आ रही है.