भिलाई . असल बात news. स्वामी श्री स्वरूपानंद सरस्वती महाविद्यालय, आमदीनगर हुडको, भिलाई के हिंदी विभाग द्वारा हिंदी सप्ताह के अवसर पर वि...
भिलाई .
असल बात news.
स्वामी श्री स्वरूपानंद सरस्वती महाविद्यालय, आमदीनगर हुडको, भिलाई के हिंदी विभाग द्वारा हिंदी सप्ताह के अवसर पर विभिन्न साहित्यिक एवं रचनात्मक प्रतियोगिताओं का आयोजन भव्य रूप से किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य हिंदी एवं छत्तीसगढ़ी भाषाओं के प्रति छात्र-छात्राओं में रुचि, जागृत करना एवं सृजनात्मकता को बढ़ावा देना था।
हिंदी विभागाध्यक्ष डॉ. सुनीता वर्मा ने कार्यक्रम के उद्देश्य पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि "छात्रों में भाषा, विचार एवं अभिव्यक्ति की शक्ति को निखारने के लिए इस प्रकार की प्रतियोगिताएं अत्यंत उपयोगी होती हैं।" हिंदी एवं छत्तीसगढ़ी भाषा पर आधारित प्रश्न मंच में छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और अपनी भाषायी ज्ञान का परिचय दिया। प्रतिभागियों का उत्साह हिंदी के उज्ज्वल भविष्य को रेखांकित करता है
महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. हंसा शुक्ला ने अपने प्रेरणादायी उद्बोधन में विद्यार्थियों से आह्वान किया कि वे मातृभाषा और क्षेत्रीय भाषाओं के संरक्षण में अपनी महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाएं। उन्होंने कहा कि “हिंदी केवल भाषा नहीं, हमारी सांस्कृतिक विरासत है जिसे युवा पीढ़ी को संभालना है।”
कार्यक्रम में “श्री शंकराचार्य एजुकेशनल कैंपस, हुडको के निदेशक. डॉ. दीपक शर्मा एवं डॉ. मोनीषा शर्मा ने विशेष रूप से सहभागिता करते हुए आयोजन समिति को बधाई दी एवं विद्यार्थियों को प्रोत्साहित किया। डॉ. दीपक शर्मा ने कहा कि “हिंदी को वैज्ञानिक दृष्टिकोण से जोड़कर प्रस्तुत करना समय की आवश्यकता है।”
इस कार्यक्रम में निर्णायक की भूमिका का निर्वहन डॉ. शिवानी शर्मा – विभागाध्यक्ष, जैव प्रौद्योगिकी डॉ. मीना मिश्रा – विभागाध्यक्ष, गणित ने किया दोनों निर्णायकों ने विद्यार्थियों की प्रस्तुतियों की सराहना करते हुए कहा कि “भविष्य में ऐसी गतिविधियाँ विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए आवश्यक हैं।”
चित्रकला प्रतियोगिता:यह प्रतियोगिता छत्तीसगढ़ी मुहावरों पर आधारित थी, जिसमें छात्रों ने अपनी रचनात्मक प्रतिभा का सुंदर प्रदर्शन किया। वही प्रश्न मंच में विद्यार्थियों ने हर्ष पूर्वक भाग लिया जिसमें छत्तीसगढ़ी व हिंदी से संबंधित प्रश्न पूछे गए जिसमें चित्र दिखाकर मुहावरा बताना चित्र का छत्तीसगढ़ी अर्थ बतान, छत्तीसगढ़ के विभिन्न नृत्य व संगीत विशारद को पहचाना साथ ही पर्यायवाची,विलोमार्थी, अनेकार्थी ,युग्म शब्द, अनेक शब्दों के लिए एक शब्द ,विशेषण,संधि समास , वर्तनी एवं वाक्यगत अशुद्धियों से संबंधित से प्रश्न पूछे गए।
इस अवसर पर स्लोगन ,चित्रकला, निबंध, प्रश्न मंच आदि कार्यक्रमों का आयोजन किया गया जिसमें विपुल मात्रा में विद्यार्थियों ने भाग लिया जो दर्शाता है हिंदी का भविष्य उज्जवल है जिसमें विजयी प्रतिभागियों के नाम इस प्रकार है:-
स्लोगन लेखन प्रतियोगिता (विषय: बाढ़ की विभिषिका):
प्रथम स्थान: नंदिनी कर (बी.कॉम. तृतीय वर्ष)
द्वितीय स्थान: अदिति पांडे (एम.एससी. माइक्रोबायोलॉजी, प्रथम सेमेस्टर)
तृतीय स्थान: रिया बोरकर (बी.कॉम. प्रथम सेमेस्टर)
सांत्वना पुरस्कार: प्रिया सिंह(बी.कॉम. प्रथम सेमेस्टर )
निबंध लेखन प्रतियोगिता (विषय: अमेरिकी टैरिफ का भारतीय अर्थव्यवस्था पर प्रभाव):
प्रथम स्थान: रिया बोरकर (बी.कॉम. प्रथम सेमेस्टर))
द्वितीय स्थान: दिव्या पटेल (एम.एससी. तृतीय सेमेस्टर)
तृतीय स्थान: अरुण सिंह (एम.एससी.तृतीय सेमेस्टर सेमेस्टर)
सांत्वना पुरस्कार: भूमिका साहू (बी.कॉम. प्रथम सेमेस्टर
प्रश्न मंच प्रतियोगिता:
प्रथम स्थान: अविनाश कुमार एमएससी रसायन शास्त्र प्रथम सेमेस्टर
द्वितीय स्थान अनुराग यादव एमएससी गणित प्रथम सेमेस्टर
तृतीय स्थान अपेक्षा राजपूत बी ए प्रथम सेमेस्टर
सांत्वना सुनील कुमार एमएससी गणित प्रथम सेमेस्टर
कार्यक्रम का सफल संचालन एवं संयोजन हिंदी विभाग की ओर से किया गया। अंत में डॉ. सुनीता वर्मा ने सभी प्रतिभागियों, निर्णायकों एवं अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हिंदी सप्ताह केवल एक औपचारिकता नहीं, बल्कि हमारी भाषायी चेतना का उत्सव है।
कार्यक्रम में महाविद्यालय के समस्त छात्र - छात्राएं एवं प्राध्यापक उपस्थित हुए। कार्यक्रम की सबको सफल बनाने में एन बबीता विभागाध्यक्ष भौतिक शास्त्र ,कामिनी वर्मा सहायक प्राध्यापक गणित ,मधु पटवा सहायक प्राध्यापक गणित अमरजीत सहायक प्राध्यापक वाणिज्य एवं राधा रानी मिश्रा सहायक प्राध्यापक हिंदी ने विशेष योगदान दिया


"
"
" alt="" />
" alt="" />


