भिलाई,असल बात भिलाई विधायक देवेंद्र यादव ने अपनी धर्मपत्नी के साथ भिलाई के विभिन्न पंडालों में जाकर माता का दर्शन कर आशीर्वाद लिया व भिलाईवा...
भिलाई,असल बात
भिलाई विधायक देवेंद्र यादव ने अपनी धर्मपत्नी के साथ भिलाई के विभिन्न पंडालों में जाकर माता का दर्शन कर आशीर्वाद लिया व भिलाईवासियो की सुख समृद्धि की कामना की
भिलाई नगर के विधायक देवेंद्र यादव ने भिलाई के विभिन्न पंडालों में जाकर माता के दर्शन किया व सभी की सुख समृद्धि की मंगलकामना की साथ ही सबको नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं भी दी नवरात्रि के शुभ अवसर पर उनके साथ उनको धर्मपत्नी श्रृतिका भी साथ थी उन्होंने साथ साथ सभी जगह जाकर ममता का आशीर्वाद लिया व भिलाईवासियो की सुख समृद्धि की कामना की।
सेक्टर 5 पंडाल दर्शन के दौरान उनके साथ वार्ड पार्षद एकांश बंछोर, तोसु वर्मा, व वार्ड के लोग बड़ी संख्या में साथ उपस्थित थे।